फाउंडेशन और कंसीलर, ये दो ऐसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स हैं जो आजकल हर मेकअप लवर की पहली पसंद बन गए हैं। इन दोनों के बिना मेकअप अधूरा माना जाता है। लेकिन बहुत ही कम लोग इसे सही से इस्तेमाल कर पाते हैं।
कंसीलर या फाउंडेशन, दोनों को ही चेहरे के दाग-धब्बे या इवन टोन को फिक्स करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। इसके उपयोग से चेहरे पर एक प्रकार का मेकअप बेस तैयार किया जाता है जो चेहरे को एक जैसी स्किन टोन देने में मदद करता है। लेकिन ऐसा तभी संभव है जब इसे सहे से लगाया जाए। तो आइए आपको बताते हैं कंसीलर या फाउंडेशन का उपयोग कैसे किया जाता है-
डॉट फॉर्म में लगाएं
कंसीलर को चेहरे पर हमेशा डॉट फॉर्म में लगाएं। आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स, पिम्पल्स, मार्क्स आदि को छुपाने के लिए उनपर डॉट की तरह इसे लगाएं। इसके बाद हाथ की उंगली से अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। आजकल मार्किट में कंसीलर या फाउंडेशन ब्लेंड करने के लिए सॉफ्ट स्पौंज भी मिलते हैं, इनके उपयोग से फाउंडेशन बहुत अच्छे से स्किन में ब्लेंड हो जाता है।
बीबी या सीसी क्रीम
फेस पर पहले डॉट फॉर्म में बीबी या सीसी क्रीम लगाएं और फिर इसे ऊपर से निचे की दिशा में उंगलियों के उपयोग से अच्छे-से फैला लें। इसके बाद इसका एक और कोट ठीक इसी तरह से लगाकर स्किन के साथ ब्लेंड कर लें। ध्यान रहे, एक ही बारी में बहुत सारी बीबी या सीसी क्रीम ना लगाएं। इसके बाद ब्राइट मेकअप करें।
अगर ड्राई स्किन हो तो
जिनकी ड्राई स्किन होती है उन्हें फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे पर इचिंग महसूस होती है। ऐसे में ये लोग फाउंडेशन लगाने से कम से कम 5 मिनट पहले मॉइस्चराइजर लगाकर स्किन को हाइड्रेट कर लें। क्योंकि रूखी त्वचा पर फाउंडेशन लगाने से 'पैची' स्किन बन जाती है।
ऑयली स्किन
ऑयली स्किन वालों को ड्राई फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे वे लिक्विड फाउंडेशन भी यूज कर सकते हैं। फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरा अच्छे-से धो लें या टिश्यू से साफ कर लें ताकि चेहरे पर अधिक ऑयल ना हो।