गेहूं के आटे में मिलाकर चेहरे पर लगा लें ये फेस पैक, 10 साल कम दिखने लगेगी आपकी उम्र

By मेघना वर्मा | Published: July 14, 2020 02:43 PM2020-07-14T14:43:48+5:302020-07-14T14:43:48+5:30

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे, आंखों के नीच डार्क सर्कल, चेहरे पर झुर्रियां, आदि स्किन प्रॉब्लम हमारे चेहरे को बेजान और बदसूरत बनाती हैं।

home made face pack with wheat flour and turmeric face pack for skin problems | गेहूं के आटे में मिलाकर चेहरे पर लगा लें ये फेस पैक, 10 साल कम दिखने लगेगी आपकी उम्र

गेहूं के आटे में मिलाकर चेहरे पर लगा लें ये फेस पैक, 10 साल कम दिखने लगेगी आपकी उम्र

Highlightsये एक घरेलू उपाय इन सभी स्किन प्रॉब्लम का इकलौता इलाज बन सकता है। चेहरे पर गेंहू का आटा लगाने से स्किन टाइट हो जाती है।

बढ़ती उम्र का सीधा असर आपके चेहरे पर दिखाई देता है। चेहरे की रंगत दिन प्रति दिन कम होने लगती है। इसे निखारने के लिए बाजारी कॉस्मेटिक के साथ ही कुछ घरेलू नुस्खे भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपको इंस्टेंट ग्लो देते हैं। 

इस नुस्खे को अपनी रुटीन में शामिल करने करके आप अपनी स्किन को और जवां और निखारता हुआ बना सकती हैं। इसमें आप घरेलू चीजों से बने फेसपैक को अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कौन से हैं ये घरेलू नुस्खे-

इस होम मेड फेस पैक के लिए आपको दो चम्मच गेहूं का आटा, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच शहद और इन सभी सामग्री को मिलाने के लिए गुलाब जल चाहिए होगा। इन सभी को एक कटोरी में डालें और गुलाब जल से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट थोड़ा गाढ़ा रखें ताकि चेहरे पर लगाने के बाद जल्दी सूखे नहीं। जितनी अधिक देर तक यह चेहरे पर लगा रहेगा उतना ही जल्दी काम करेगा।

अब कुछ समय बाद साफ पानी से इसे धोकर चेहरे को मॉइस्चराइज करें। हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर आप निखरी त्वचा पा सकते हैं। 

इनसे मिलेगी राहत

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे, आंखों के नीच डार्क सर्कल, चेहरे पर झुर्रियां, आदि स्किन प्रॉब्लम हमारे चेहरे को बेजान और बदसूरत बनाती हैं। ये एक घरेलू उपाय इन सभी स्किन प्रॉब्लम का इकलौता इलाज बन सकता है। और इसे सही उम्र में ही अगर रूटीन में शामिल कर लिया जाए तो बढ़ती उम्र के साथ स्किन प्रॉब्लम भी कम होंगी और आपकी ग्लोइंग स्किन से आपकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जायेगा।

इसके इस्तेमाल के कुछ ही दिनों में मुंहासे और दाग-धब्बों जैसी स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है। लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से बूढ़े होने पर भी स्किन हमेशा ग्लो करती है। 

जानें इस बेहतरीन फेस पैक के फायदे

इस फेस पैक में इस्तेमाल की गई हर सामग्री के अपने गुण और उससे स्किन को मिलने वाले फायदे हैं। फेस पैक में इस्तेमाल होने वाले हल्दी एंटी सेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। यह स्किन को संक्रमण से बचाती है। इसके अलावा शहद स्किन को ग्लो प्रदान करता हाही, गेहूं के प्रयोग से स्किन टाइट बनी रहती है और गुलाब जल स्किन के रोम छिद्रों को खोल उसमें फसी गंदगी को साफ करता है।

Web Title: home made face pack with wheat flour and turmeric face pack for skin problems

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे