स्किन को रखना है हेल्दी तो खाने-पीने की इन 5 चीजों से रहें दूर

By मेघना वर्मा | Published: July 25, 2020 06:28 AM2020-07-25T06:28:32+5:302020-07-25T06:28:32+5:30

आपकी स्किन अंदर से तभी जवां दिखेगी जब आपकी बॉडी अंदर से फ्रेश फील करेगी। खाने पीने को ध्यान में रखकर आप अपनी स्किन को और अच्छी रख सकते हैं।

harmful food items and drink for skin | स्किन को रखना है हेल्दी तो खाने-पीने की इन 5 चीजों से रहें दूर

स्किन को रखना है हेल्दी तो खाने-पीने की इन 5 चीजों से रहें दूर

Highlightsतली हुई चीजों को खाने से हमेशा बचें क्‍योंकि ऐसी चीजें आपकी त्‍वचा हो नुकसान पहुंचाती है।रेड मीट खाने से बचें क्‍योंकि इनमें सैचुरेटैड फैट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है।

आपके रूटीन और आपके खान-पान का असर सीधा आपकी स्किन पर दिखाई देता है। आप जैसा खाएंगे आपकी बॉडी अंदर से उतनी ही अच्छी होगी। जिम और योगा के अलावा आपकी हेल्दी डाएट का भी असर आपकी स्किन पर पड़ता है। इसीलिए ब्यूटी एक्सपर्ट आपको हमेशा हेल्दी खाना खाने की सलाह देते हैं। 

आपकी स्किन अंदर से तभी जवां दिखेगी जब आपकी बॉडी अंदर से फ्रेश फील करेगी। खाने पीने को ध्यान में रखकर आप अपनी स्किन को और अच्छी रख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह के खाने से दूर बनाकर आप अपनी स्किन को जवां दिखा सकते हैं-

प्रोसेस्ड फूड

प्रोसेस्ड फूड में ट्रांसफैट होता है, जैसे- कुकीज, केक, क्रीम बिस्किट, पफ्स इत्‍यादि। इन्हें बनाते समय बहुत ज्यादा मक्खन या घी का इस्तेमाल भी होता है। जिसका सीधा असर हमारी त्‍वचा पर पड़ता है। इसलिए ये प्रोसेस्ड फूड खाने से बचें।

ज्यादा मीठा

जरूरत से ज्यादा कॉर्बोहाइड्रेट ना खाएं। ज्‍यादा कॉर्बोहाइड्रेट खाने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है। जिससे त्वचा का ग्‍लो कम होता है और मुंहासे और झुर्रियां जैसी समस्या बढ़ जाती है।

तली हुई चीजें

तली हुई चीजों को खाने से हमेशा बचें क्‍योंकि ऐसी चीजें आपकी त्‍वचा हो नुकसान पहुंचाती है। तली हुई चीजें त्वचा को ऑयली करती हैं जिसकी वजह से मुहांसे और झुर्रियों जैसी समस्‍या हो सकती है।

डेयरी प्रोडक्ट

डेयरी प्रोडक्ट हेल्‍थ के लिए काफी अच्‍छा होता है मगर इस बात ध्‍यान रखें कि ये प्रोडेक्‍ट पूरी तरह शुद्ध हों, इसकी शुद्धता को जांच लें। इंजेक्शन से निकाले गए दूध के बने प्रोडक्ट या मिलावटी डेयरी प्रोडक्ट के सेवन से शरीर में हॉर्मोनल इम्बैलेंस हो सकता है।

रेड मीट

रेड मीट खाने से बचें क्‍योंकि इनमें सैचुरेटैड फैट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो दिल के लिए घातक होती है, साथ ही,इससे त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है। 

Web Title: harmful food items and drink for skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे