बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के 6 नेचुरल तरीके

By उस्मान | Published: April 13, 2018 12:51 PM2018-04-13T12:51:25+5:302018-04-13T12:51:25+5:30

ज्यादा शैम्पू लगाने से आपके बालों का तेल खत्म कर सकता है जिससे वो ड्राई हो सकते हैं। अगर आप अपने बालों को नेचुरली स्मूद बनाना चाहते हैं, तो आपको यह उपाय ट्राई करने चाहिए।

Hair tips in hindi : 6 natural way to make your hair soft and shiny | बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के 6 नेचुरल तरीके

बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के 6 नेचुरल तरीके

क्या आप अपने रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं? क्या आपको ऐसा लगता है कि तेल लगाने की वजह से आपके बाल रूखे हो रहे हैं? क्या आप अपने बालों को मुलायम और चमकदार बनाना चाहते हैं? जाहिर है इसके लिए आप तरह-तरह के शैम्पू और कंडीशनर इस्तेमाल करते होंगे। बावजूद इसके अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो आपको कुछ और उपाय ट्राई करना चाहिए। ज्यादा शैम्पू लगाने से आपके बालों का तेल खत्म कर सकता है जिससे वो ड्राई हो सकते हैं। अगर आप अपने बालों को नेचुरली स्मूद बनाना चाहते हैं, तो आपको यह उपाय ट्राई करने चाहिए।

1) सुगंधित तेल की मालिश

सुगंधित तेल की मालिश करने से आपको स्मूद सिल्की हेयर मिल सकते हैं। इसके लिए आप टी ट्री, लेवेंडर और रोजमेरी ऑयल को अल्मोंड ऑयल में मिक्स करके सिर की मसाज करें। बेहतर रिजल्ट के लिए नियमित रूप से ऐसा करें। 

2) बियर भी है काम की चीज

आप बियर के इस्तेमाल से भी अपने बालों को मुलायम बना सकते हैं। इससे आपको बालों को मोश्चोराइजर मिलता है। इसे बालों पर लगाने से बाल नेचुरली स्मूद और सिल्की हो सकते हैं।  

3) दूध

दूध को एक स्प्रे बोटल में डालकर उसे थोड़ा-थोड़ा बालों पर छिड़कें। इसके बाद बालों को कंघी करें। आधे घंटे बाद शैम्पू कर लें। आपको कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

 

4) दही

आप दही में अंडा मिक्स करके बालों पर लगा सकते हैं। इस मिश्रण को बालों पर लगाने के बाद कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पाने से धो लें। इससे आपके बाल चमकदार हो जाएंगे। अंडे को सूखे बालों के लिए बेहतर कंडीशनर माना जाता है।  

5) एलोवेरा और शहद

एलोवेरा एक बेहतर कंडीशनिंग है और बालों को मजबूत बनाता है और शहद बालों को चमक देता है। इन दोनों का मिश्रण एक बेहतर कंडीशनर बनता है। आप इस मिश्रण में जॉजोबा ऑयल भी मिक्स कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- पहली बार हेयर कलर कराने जा रहे हैं तो जान लें ये 10 बातें, नुकसान से बच पाएंगे आप

6) ओलिव ऑयल

आप अपने बालों को सुंदर बनाने के लिए ओलिव ऑयल और दही का मिश्रण भी लगा सकते हैं। इस मिश्रण को बालों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद शैम्पू लगाकर पानी से धो लें। इससे आपके आपके बाल स्मूद बन जाएंगे। 

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: Hair tips in hindi : 6 natural way to make your hair soft and shiny

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे