हजारों के खर्च से बचें, घर पर ही दूध, केले और शहद से करें बाल स्ट्रेट

By गुलनीत कौर | Published: October 2, 2018 03:58 PM2018-10-02T15:58:11+5:302018-10-02T15:58:11+5:30

घर पर रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल करें और नेचुरल तरीके से आप सॉफ्ट, स्ट्रेट और सिल्की बाल पा सकती हैं।

Get straight hair naturally at home with these home remedies | हजारों के खर्च से बचें, घर पर ही दूध, केले और शहद से करें बाल स्ट्रेट

हजारों के खर्च से बचें, घर पर ही दूध, केले और शहद से करें बाल स्ट्रेट

लड़कियों के बीच बाल स्ट्रेट करने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। आजकल के इस फैशनेबल जमाने में हर कोई परफेक्ट दिखना चाहता है और बालों को स्ट्रेट करवाने से चेहरे का लुक ही बदल जाता है। इस बढ़ते ट्रेंड की कतार में लड़के भी शामिल हैं। 

बालों को स्ट्रेट कराने के लिए पार्लर में कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट दिए जाते हैं। इन्हें करवाते समय महंगा खर्च होता है। इतना ही नहीं, ज्यादातर ये ट्रीटमेंट बालों की नेचुरल ब्यूटी को खराब करते हैं और कुछ समय बाद बालों के टूटने-झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। बाल पहले जैसे नहीं रहते हैं।

लेकिन अगर आपको बाल स्ट्रेट करवाने का बहुत मन है, मगर साथ ही जेब खर्च और इस हेयर ट्रीटमेंट से होने वाले साइड इफैक्ट की भी चिंता है तो आप घर पर ही कुछ आसान प्रयोगों से बाल स्ट्रेट कर सकती हैं।

जी हां, कुछ होम रेमेडीज से बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। घर पर रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल करें और नेचुरल तरीके से आप सॉफ्ट, स्ट्रेट और सिल्की बाल पा सकती हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि यह बाजारी ट्रीटमेंट की तरह नहीं होगा लेकिन कुछ ही इस्तेमाल में बेहतरीन रिजल्ट देगा।

इन चीजों के इस्तेमाल से घर पर ही करें बाल स्ट्रेट:

1. नारियल का दूध और नींबू

कमजोर पड़ गए बालों में जान भरनी हो या उन्हें स्ट्रेट करना हो, इसके लिए नारियल का दूश परफेक्ट है। इसमें नींबू मिलाकर हेयर पैक बनाएं और इसे बालों में अच्छी तरह लगा लें। पैक सूखने पर बालों को धो लें। 

इसके तुरंत बाद गर्म पानी में तौलिया डालकर उसे निचोड़ें और उसे बालों पर लपेट लें। कम से कम आधा घंटा या जितनी देर आप इस तौलिये की गर्मी सह सकें, इसे बालों पर लिपटा रहने दें। तौलिया हटाने के बाद चौड़े दांतों वाली कंघी से बाल सीधे करें। इससे बाल नेचुरल तरीके से स्ट्रेट होते हैं।

कितनी बार करें: इस प्रयोग को सप्ताह में दो से तीन बार किया जा सकता है

2. मुल्तानी मिट्टी और चावल

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने वाली मुल्तानी मिट्टी को आप बाल स्ट्रेट करने में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले चावल को पीसकर पाउडर बना लें। इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को हेयर पैक की तरह स्कैल्प और बालों पर लगा लें। 

पैक सूखने पर बाल धो लें। गीले बालों में कंघी करें और कुछ देर बालों को ना छुएं। बालों के सूखने पर आपको उनके स्ट्रेट होने की एहसास होगा।

कितनी बार करें: यह प्रयोग लगातार एक महीने तक करें और कम से कम 2 दिन के अंतर में करें

ये भी पढ़ें: लंबे, घने और सॉफ्ट बालों के लिए 8 नेचुरल कंडीशनर, घर पर ही करें तैयार

3. केले का हेयर पैक

2 से 3 पके हुए केलों को मैश कर लें। इसमें एक चम्मच शहद, थोड़ा दही और तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब हेयर पैक तैयार है। इसे बालों में लगा लें और आधे घंटे के बाद बाल धो लें। अगर आपको लगे कि बालों से केले की स्मेल नहीं जा रही है तो कुछ देर बाद बाल शैम्पू कर सकती हैं।

कितनी बार करें: इस प्रयोग को सप्ताह में दो बार करें

4. दूध और शहद

दूध और शहद दोनों ही बालों को सॉफ्ट बनाते हैं। बाल स्ट्रेट करने में भी ये मददगार साबित होते हैं। दूश में थोड़ा शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। चाहें तो इसमें थोड़ी मैश की हुई स्ट्रॉबेरी मिला सकती हैं। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 2 घंटे लगा रहने दें। इसके बाद बाल शैम्पू कर लें।

कितनी बार करें: इस प्रयोग को सप्ताह में दो से तीन बार किया जा सकता है

Web Title: Get straight hair naturally at home with these home remedies

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे