डार्क सर्किल से हैं परेशान! आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जल्द ही काले घेरों से मिलेगा छुटकारा

By मनाली रस्तोगी | Published: April 30, 2022 03:22 PM2022-04-30T15:22:02+5:302022-04-30T15:23:44+5:30

भरपूर नींद ना लेना, देर रात तक लैपटॉप या मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना, बढ़ती हुए चिंता और तनाव की वजह से भी लोगों को आंखों के नीचे डार्क सर्किल होने लगते हैं। इसके अलावा अगर आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी है तो ये भी डार्क सर्किल का कारण भी बनती है।

Five remedies that call for a smooth goodbye to cool down tired eyes and target dark circles | डार्क सर्किल से हैं परेशान! आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जल्द ही काले घेरों से मिलेगा छुटकारा

डार्क सर्किल से हैं परेशान! आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जल्द ही काले घेरों से मिलेगा छुटकारा

Highlightsडार्क सर्किल कई कारणों से होता है।घरेलू नुस्खों की मदद से डार्क सर्किल को आसानी से खत्म किया जा सकता है।

Skin Care: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकांश लोग डार्क सर्किल की शिकायत करते हैं। दरअसल, डार्क सर्किल कई कारणों से होता है। भरपूर नींद ना लेना, देर रात तक लैपटॉप या मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना, बढ़ती हुए चिंता और तनाव की वजह से भी लोगों को आंखों के नीचे डार्क सर्किल होने लगते हैं। इसके अलावा अगर आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी है तो ये भी डार्क सर्किल का कारण भी बनती है। हालांकि, घरेलू नुस्खों की मदद से डार्क सर्किल को आसानी से खत्म किया जा सकता है।

बादाम का तेल

बादाम का तेल चिकना होता है लेकिन अच्छा माना जाता है। बादाम का तेल आंखों के नीचे काले घेरे को हल्का करने और आंखों के नीचे की सूजन को कम करने में सहायता करता है। इस तेल में विटामिन ई और के होता है जो सूखेपन को दूर रखने में मदद करता है। ऐसे में इसे आंखों के नीचे लगाकर थोड़ी देर मसाज करें। आप बादाम के तेल से रोजाना हल्के हाथों से मसाज कर कुछ ही दिनों में फर्क देख सकते हैं।

आइस क्यूब

जब आप आइस क्यूब जमाने जाएं तो उसमें थोड़ा सा खीर और एलोवीरा मिलाकर उसे फ्रिज में रखें। इसके बाद आइस क्यूब सकाले घेरों पर मसाज करिए। इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी और वह रिफ्रेश सी लगने लगेगी। आप इसे भी रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं।

ठंडा दूध

आप रूई या कॉटन पैड को ठंडे दूध में डिप करें तो फिर इसे आंखों के ऊपर रख लें। रेटिनोइड्स विटामिन ए का एक उत्कृष्ट स्रोत होते हैं। रेटिनोइड्स काले घेरे को हल्का करने में मदद करते हैं।

टमाटर

टमाटर के गूदे के पेस्ट को अपनी पलकों पर और अपनी आंखों के नीचे लगाएं। इस पर मालिश करने के लिए धीरे से एक साफ किए हुए आई-रोलर का उपयोग करें। टमाटर एंटीऑक्सिडेंट और लाइकोपीन से भरपूर होते हैं जो काले घेरों को कम करने का काम करते हैं। 

टी बैग्स

अगली बार चाय बनाने के लिए आप जब भी टी बैग्स का इस्तेमाल करें तो उन्हें फेंके नहीं। दरअसल, टी बैग्स बड़े ही काम की चीज होते हैं। आप इन्हें कुछ समय के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद जब ये ठंडे हो जाएं तो 10 से 15 मिनट के लिए इन्हें आंखों के ऊपर रख लें। इससे आंखों को ठंडक मिलेगी। 

Web Title: Five remedies that call for a smooth goodbye to cool down tired eyes and target dark circles

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे