ऊबड़-खाबड़ हैं नाखून तो इन 5 उपायों से पाएं परफेक्ट नेल्स

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: October 1, 2018 10:04 AM2018-10-01T10:04:33+5:302018-10-01T10:04:33+5:30

नियमित रूप से नाखूनों की मालिश किसी अच्छी नेल क्रीम से करें। इससे नाखूनों में चमक बनी रहती है।

Easy tips to get perfect shaped and beautiful nails | ऊबड़-खाबड़ हैं नाखून तो इन 5 उपायों से पाएं परफेक्ट नेल्स

ऊबड़-खाबड़ हैं नाखून तो इन 5 उपायों से पाएं परफेक्ट नेल्स

(सुदर्शन चौधरी)

नाखून सुंदर हाथों का आइना हैं। अगर नाखून उबड़-खाबड़ या टूटे-फूटे हैं तो लंबे पतले हाथ भी देखने में सुंदर नहीं लगेंगे। नाखून हेल्दी हैं तो हाथों की शोभा और बढ़ जाती है। अगर आपके नाखून टूटे-फूटे हैं या भुरभुरा कर टूट जाते हैं तो ध्यान दें अपने नाखूनों  की ओर ताकि उन्हें समय रहते बचाया जा सके:

1. नाखूनों पर तेल लगाएं : अपने नाखूनों पर बादाम का तेल या ऑलिव आयल लगाएं। इससे नाखून मजबूत और हैल्दी रहेंगे। अगर आपके नाखून  पतले हैं तो उन पर नींबू का रस या सिरका रगड़ें लाभ मिलेगा।

2. नाखूनों पर कॉस्मेटिक अच्छी क्वालिटी का प्रयोग करें : नाखूनों पर नेल पालिश अच्छी क्वालिटी की लगाएं। अगर आप उन पर नेल क्रीम भी लगाती हैं तो उसकी क्वालिटी पर ध्यान दें। घटिया कंपनी के प्रॉडक्ट्स प्रयोग करने पर नाखूनों में क्रेक पड़ जाते हैं जो बिना वजह टूटते रहते हैं। नेल पॉलिश रिमूवर भी एसीटोन फ्री लगाएं। एसीटोन वाला नेलपालिश रिमूवर नाखूनों की बाहरी सतह को खुश्क बना देता है।

3. नियमित मालिश करें नाखूनों की : नियमित रूप से नाखूनों की मालिश किसी अच्छी नेल क्रीम से करें। इससे नाखूनों में चमक बनी रहती है और नाखूनों की दीवारें भी नर्म रहती हैं। सप्ताह में कम से कम तीन बार नाखूनों की मालिश करें।

4. नाखूनों की देखरेख के लिए रूटीन बनाएं : हर 10-15 दिन के भीतर नाखूनों को ट्रिम करें ताकि नाखून टेढ़े-मेढ़े न बढ़ें। पंद्रह दिन के अंतराल में मैनीक्योर करें या करवाएं। ध्यान रहे किसी अच्छे पार्लर से मैनीक्योर करवाएं।

5. पौष्टिक आहार : पौष्टिक आहार का सेवन अति आवश्यक है क्योंकि पौष्टिक आहार हमारे शरीर के विभिन्न अंगों को अंदर से पुष्ट रखता है। आहार वो लें जिसमें आयोडीन, विटामिन ए, कैल्शियम और लौह तत्व की उपयरुक्त मात्र हो।

ये भी पढ़ें: सुबह पानी में इन 6 में से कोई एक चीज मिलाकर नहाएं, एक सप्ताह में निखर जाएगी त्वचा

इसके अतिरिक्त नाखूनों को चबाएं नहीं। तेज डिटरजेंट का प्रयोग न करें।  ग्लव्स का प्रयोग करें। थोड़ी सी एक्स्ट्रा केयर से हम नाखूनों की टूट-फूट का ध्यान रख सकते हैं। 

Web Title: Easy tips to get perfect shaped and beautiful nails

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे