सुबह पानी में इन 6 में से कोई एक चीज मिलाकर नहाएं, एक सप्ताह में निखर जाएगी त्वचा

By गुलनीत कौर | Published: August 10, 2018 04:43 PM2018-08-10T16:43:42+5:302018-08-10T16:43:42+5:30

अगर आपको सोने-सी निखरी त्वचा चाहिए तो पानी में चन्दन मिलाकर नहाएं।

Add these things to your bath water to get naturally glowing skin | सुबह पानी में इन 6 में से कोई एक चीज मिलाकर नहाएं, एक सप्ताह में निखर जाएगी त्वचा

सुबह पानी में इन 6 में से कोई एक चीज मिलाकर नहाएं, एक सप्ताह में निखर जाएगी त्वचा

महिलाएं अपनी स्किन में निखार बनाए रखने के लिए क्या-क्या नहीं करती हैं। महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से लेकर पार्लर में भी हजारों का खर्चा करती हैं। लेकिन रोजाना केवल नहाने से ही स्किन बेहतर बन सकती हैं। हम यहां आपको नहाने का कोई जेल या साबुन नहीं बताएंगे, बल्कि 6 ऐसे चीजें बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर नहाने के पानी में मिलाकर नहाया जाए तो स्किन अपने आप निखरी हुई और चमकदार बन सकती हैं। 

1. सेंधा नमक

नहाने के पानी में सेंधा नमक मिलाकर नहाने से त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है और त्वचा अन्दर से ग्लो करने लगती हैं। एक बाल्टी पानी में एक चम्मच सेंधा नमक मिलाकर नहाएं।

2. नीम के पत्ते

एक पतीले में एक गिलास पानी और नीम की 8 से 10 पत्तियां डालें। इस पानी को अच्छी तरह उबाल लें। पत्तियों का रंग हल्का होने पर इस पाने एको गैस से उतार लें और फिर ठंडा होने पर नहाने के पानी में मिला लें। नीम के पानी से नहाने से स्किन इन्फेक्शन और सूजन से छुटकारा मिलता है।

3. चन्दन

अगर आपको सोने-सी निखरी त्वचा चाहिए तो पानी में चन्दन मिलाकर नहाएं। एक कटोरी पानी में आधा चम्मच चन्दन पाउडर मिक्स करें और इस पेस्ट को नहाने के पानी में मिला लें। इस पानी से नहाने से स्किन तो ग्लो करेगी ही, साथ ही स्किन इन्फेक्शन भी कम होगा।

4. तुलसी

अगर स्किन पर किसी प्रकार की कोई एलर्जी है तो एक बाल्टी पाने में तुलसी के पत्तों का पानी मिलाकर नहाएं। कुछ ही दिनों में राहत मिलेगी।

5. दूध

दूध जैसी गोरी त्वचा पाने और टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए एक बाल्टी पानी में आधी गिलास कच्चा दूध मिलाकर नहाएं। रोजाना इस पानी से नहाने से स्किन का रंग अपने अप हल्का हो जाएगा।

6. गुलाब जल

रोज रात सोने से पहले कॉटन से चेहरेपर गुलाब जल लगाएं और सुबह उठने के बाद नहाते समय भी पानी में 2 चम्मच गुलाब जल मिला लें। स्किन नैचुरली ग्लो करेगी और इस पानी से त्वचा मुलामय भी बनेगी।

ब्यूटी टिप्स से से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Add these things to your bath water to get naturally glowing skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे