डबल चिन छिपाने में मदद करेंगे ये 3 DIY मेकअप हैक्स, इस तरह घर पर करें ट्राई

By मनाली रस्तोगी | Published: September 7, 2022 09:06 PM2022-09-07T21:06:00+5:302022-09-07T21:06:05+5:30

मेकअप न केवल हमारी सुंदरता को बढ़ाता है, बल्कि यह कुछ खामियों को छिपाने में भी मदद करता है जो हम नहीं चाहते कि दुनिया देखे।

DIY makeup hacks to hide double chin | डबल चिन छिपाने में मदद करेंगे ये 3 DIY मेकअप हैक्स, इस तरह घर पर करें ट्राई

डबल चिन छिपाने में मदद करेंगे ये 3 DIY मेकअप हैक्स, इस तरह घर पर करें ट्राई

आजकल के समय में अधिकांश लोगों को डबल चिन की समस्या होती है। इसका होना कोई नई बात नहीं है। हालांकि, काफी बार लोगों को ये समझ नहीं आता कि इसे छिपाया कैसे जाए या इसे कैसे कम किया जाए। इसके लिए सबसे पहले ये जानने की जरूरत है कि आखिर डबल चिन होने का कारण क्या है। वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन बढ़ती उम्र, आनुवांशिकता, वजन का बढ़ना और कोई मेडिकल कंडीशन कुछ प्रमुख कारण हैं। जबड़े के आसपास जमा होने वाले एक्सट्रा फैट को डबल चिन कहा जाता है।

लिप्स को स्पॉटलाइट में रखना

अगर आप मेकअप के जरिए डबल चिन को छिपाना चाहती हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने लिप्स को स्पॉटलाइट में रखिए। दरअसल, लिप्स चेहरे के सबसे जरूरी अंशों में से एक हैं। ऐसे में जब आप खूबसूरत गाढ़े रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करेंगी तो सबका ध्यान डबल चिन से हटकर आपके लिप्स पर ही रहेगा। 

परफेक्ट कंटूरिंग शेड

एक कंटूर आपकी जॉलाइन के नीचे एक छाया बनाने में मदद करता है और उस डबल चिन को काफी प्रभावी ढंग से छिपाता है। ऐसा पॉवर फॉर्मूला चुनें जो त्वचा पर आसानी से मिल जाए। कॉन्टूर ब्रश का उपयोग करके ब्रोंजर या कॉन्टूरिंग पाउडर को सेमी-सर्कल आकार में लगाएं। अपनी गर्दन के साथ नीचे की ओर ब्लेंड करें। अपनी ठुड्डी को छलावरण करने वाली सही छाया बनाने के लिए एक या दो गहरे रंग का शेड चुनें।

आंखों पर दें ध्यान

डबल चिन से ध्यान हटाने के लिए आप अपने चेहरे के अन्य हिस्सों को और खूबसूरत बना सकती हैं। ऐसे में जब आप अपनी आंखों को बोल्ड लुक देंगी तो लोगों की नजरें अपने आप डबल चिन से हटकर आपकी आंखों पर आ जाएंगी। इसलिए आई शैडो से लेकर आईलाइनर तक कोशिश करिए कि आप इनके जरिए अपनी आंखों को और खूबसूरत बनाएं। 

Web Title: DIY makeup hacks to hide double chin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे