लाइव न्यूज़ :

लोशन हो या लिपस्टिक, स्किन को इस तरह नुकसान पहुंचाती हैं ये चीजें

By गुलनीत कौर | Updated: January 3, 2018 11:54 IST

आप इन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कैसे और कितनी बार कर रही हैं, इसका भी ख्याल रखना जरूरी है।

Open in App

लड़कियों के ग्रुप में एक ना एक लड़की ऐसी होती ही है जो हर पल फुल मेकअप में दिखाई देती है। ऐसी लड़कियों के बैग में आपको मेकअप का सिर्फ बेसिक सामान ही नहीं बल्कि हर प्रोडक्ट देखने को मिलेगा। इन लड़कियों को आप मेकअप करने की शौकीन कह सकते हैं। 

लेकिन हम यहां मेकअप प्रोडक्ट्स की ऐसी लिस्ट पेश कर रहे हैं जिनका रोजाना इस्तेमाल स्किन को काफी खराब कर सकता है, आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें लोशन जैसी रोजाना की चीजें भी शामिल हैं। ये चीजें भले ही इस्तेमाल करना जरूरी है लेकिन फिर भी स्किन के लिए नुकसानदेह बन जाती हैं। 

लिपस्टिक

बहुत सी लड़कियों को रोजाना लिपस्टिक लगाने की आदत होती है। ऑफिस जाने वाली लड़कियां भले ही लाइट लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हों लेकिन इनमें से भी कुछ को डार्क लिपस्टिक लगाना पसंद होता है। यह एक गलत आदत है। कॉस्मेटिक कंपनियां लिपस्टिक के रंग को गाड़ा करने के लिए उसमें जरूरत से अधिक 'लेड' का प्रयोग करती हैं जो होठों की नमी को छीन उनके प्राकृतिक रंग को डार्क बनाता है। 

लोशन

त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए लोशन या मॉइस्चराइजर लगाना जरूरी है लेकिन ख्याल रखें कि आप इसका इस्तेमाल दिन में एक-दो बार ही करें। कुछ लोग दिन में जितनी बार पानी के संपर्क में आते हैं उतनी बार लोशन का इस्तेमाल करते हैं। लोशन में कई तरह के केमिकल होते हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल कम करना चाहिए। 

नेल पेंट

नाखूनों को सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए लड़कियां नेल पेंट तो लगाती हैं लेकिन इसमें भी उनकी कुछ गलतियां उन्हें बाद में भारी पड़ती हैं। सस्ते नेल पेंट नाखून को कमजोर और पीला बना देते हैं। इसके अलावा एक नेल पेंट को बिना मिटाए उसके ऊपर दोबारा नेल पेंट लगाना एक ऐसी आदत है जो नाखूनों को बेकार कर देती है। 

फाउंडेशन या सी सी क्रीम

फेस अन-इवन ना दिखाई दे इसके लिए कई लड़कियां रोजाना फाउंडेशन या सी सी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। इन क्रीम में मौजूद केमिकल हानिकारक तो होते ही हैं साथ ही अगर सोने से पहले इसे अच्छे से साफ ना किया जाए तो ये क्रीम चेहरे के रोम-छिद्रों को बंद कर देती है। और फिर चेहरे पर दाग, धब्बे, पिम्पल हो जाना कोई बड़ी बात नहीं। 

ब्लीच

इसमें कोई दो राय नहीं कि ब्लीच में कई तरह के केमिकल होते हैं, इसलिए तो वो चेहरे के रंग को अचानक निखार देती है। ब्लीच का अधिक इस्तेमाल चेहरे के प्राक्रतिक आयल को खत्म कर उसे  बेजान बना सकता है। इसलिए महीने में एक या अधिकतम दो बार ही इसका इस्तेमाल होना चाहिए, इससे अधिक नहीं।

टॅग्स :फैशनब्यूटी टिप्समहिला
Open in App

संबंधित खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीसाल 2017 के टॉप फैशन ट्रेंड, जानें महिलाओं को सबसे अधिक क्या पसंद आया

फ़ैशन – ब्यूटी8 ऐसे हेल्दी स्किन सीक्रेट जो सिर्फ ब्यूटी एक्सपर्ट को ही पता है, अब आप भी अपनाए...

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन