गोरा और बेदाग चेहरा हर किसी की चाहत होती है। खासतौर से लड़कियों को अपने चेहरे को लेकर काफी चिंता रहती है। चेहरे पर एक पिम्पल या दाग भी दिख जाए तो वे परेशान हो जाती हैं। आजकल के प्रदूषण के चलते चेहरे के निखार को मेनटेन रख पाना मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं। मगर हम आपको 2 मिनट में तैयार होने वाले एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप गोरा निखार पा सकती हैं।
यह फेसपैक घर पर रखी चीजों के इस्तेमाल से ही आसानी से बन जाएगा। आगे जानें सामग्री:
1/2 केला1/2 चम्मच चन्दन पाउडर3 बूंद ग्लिसरीन1 चम्मच एलो वेरा जेलथोड़ा गुलाब जल
फेसपैक बनाने के तरीका:
एक बाउल में आधा केला लें और उसे अच्छे-से मैश कर लेंअब इसमें ग्लिसरीन की 3 बूंदें डालेंइसके बाद इसमें 1/2 चम्मच चन्दन पाउडर और 1 चम्मच एलो वेरा जेल अच्छे-से मिलाएंइस मिश्रण में जरूरत के अनुसार गुलाब जल डालें, इतना ही डालें कि वह बहुत अधिक पतला ना हो जाए। चेहरे पर लगाने के लिए थोड़ा गाढ़ा फेसपैक होना चाहिए।
इस तरह करें इस्तेमाल:
इस फेसपैक को लगाने से पहले चेहरे को धो लें। फेसपैक को फिंगर या ब्रश के प्रयोग से ऊपर से निचे की डायरेक्शन में लगाएं। कम से कम 15 मिनट इसे लगाकर रखें और ठंडे पानी से धो लें।
फोटो: स्टाइल क्रैकर