गर्मी के मौसम में आलिया भट्ट की तरह दिखना चाहती हैं कूल एंड ब्यूटीफुल, तो काम आएंगे एक्ट्रेस के ये 5 लुक्स

By मनाली रस्तोगी | Published: April 19, 2022 04:44 PM2022-04-19T16:44:08+5:302022-04-19T16:47:36+5:30

जाहिर है कि गर्मी के मौसम में भी आप अपने वार्डरोब में कुछ अलग और हटकर ऐड करना चाहती होंगी। ऐसे में आप आलिया भट्ट से समर कलेक्शन के लिए इंपिरेशन ले सकती हैं।

Alia Bhatt’s collection of trendy clothes will instantly spruce up your summer wardrobe | गर्मी के मौसम में आलिया भट्ट की तरह दिखना चाहती हैं कूल एंड ब्यूटीफुल, तो काम आएंगे एक्ट्रेस के ये 5 लुक्स

गर्मी के मौसम में आलिया भट्ट की तरह दिखना चाहती हैं कूल एंड ब्यूटीफुल, तो काम आएंगे एक्ट्रेस के ये 5 लुक्स

Highlightsगर्मियों में भड़कीले रंगों से दूर रहना चाहिए।सादे और आंखों को अच्छे लगने वाले रंग पहनने से गर्मियों में मूड भी अच्छा रहता है। 

अपने फेवरेट स्टार्स का लुक कॉपी करने की कोशिश हम सभी करते हैं। उनके ड्रेसिंग सेंस से लेकर कैसी एक्सेसरीज पहनी है और किस तरह के इवेंट के लिए कैसा स्टाइल कैरी किया है, हम सभी फॉलो करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जाहिर है कि गर्मी के मौसम में भी आप अपने वार्डरोब में कुछ अलग और हटकर ऐड करना चाहती होंगी। तो चलिए आपको अलिया भट्ट की कुछ 'ऑफ दि बीट' ड्रेसेस दिखाते हैं जो गर्मियों के मौसम के हिसाब से परफेक्ट हैं और सभी कॉलेज, ऑफिस या पार्टी/इवेंट में जाने वाली लड़कियां इन्हें पहन सकती हैं। 

फ्लावर प्रिंट

गर्मियों में फ्लावर प्रिंट वाली कॉटन की ड्रेस हमेशा ही ट्रेंड में रहती हैं और आलिया की यह ड्रेस, उसका प्रिंट और रंग सभी परफेक्ट हैं। इस तरह की ड्रेस कॉलेज में या फ्रेंड्स के साथ कहीं बाहर जाएं तब भी पहनी जा सकती है।

जम्प सूट

पिछले कुछ सालों से जम्प सूट ट्रेंड में आ चुके हैं। कोई ऑफिशियल इवेंट हो या फिर ऑफिस पार्टी हो, कहीं भी इन्हें पहना जा सकता है। इस तरह का जम्प सूट आप पार्टीज में भी पहन सकती हैं।

कॉटन लेस ड्रेस

अगर आपके ऑफिस में इस तरह की शॉर्ट ड्रेसेस पहनने पर रोक नहीं है तो आप आलिया की इस ड्रेस से मिलती जुलती कोई ड्रेस खरीद सकती हैं। अगर ऑफिस में शॉर्ट ड्रेस में कम्फर्टेबल ना लगे तो इसके ऊपर लॉन्ग श्रग पहन सकती है।

ऑफ दि शोल्डर

गर्मियों में ऑफ दि शोल्डर, कोल्ड शोल्डर या विद-आउट शोल्डर ड्रेस पहनना कूल लगता है। इस तरह के प्रिंट और रंग की ड्रेस किसी भी मौके पर अच्छी लगती है। 

इंडियन वियर

एथनिक यानी इंडियन वियर की बात करें तो गर्मियों में हमेशा हलके और सादे रंग का चयन करें। ड्रेस के ऊपर अधिक एम्ब्रायडरी का काम ना हो तो बेहतर है। इस तरह की ड्रेस गर्मियों में आसानी से कैरी की जा सकती है। 

गर्मियों में कोशिश करें कि हमेशा कॉटन की या फिर जो कपड़ा पहनने में आपको आराम दे, जिसे पहनकर आपको परेशानी ना लगे, उसी का ही चुनाव करें। गर्मियों में भड़कीले रंगों से दूर रहना चाहिए। सादे और आंखों को अच्छे लगने वाले रंग पहनने से गर्मियों में मूड भी अच्छा रहता है। 

Web Title: Alia Bhatt’s collection of trendy clothes will instantly spruce up your summer wardrobe

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे