टैटू बनवाने से पहले याद रखें ये 7 बातें, नहीं होगी कोई परेशानी

By गुलनीत कौर | Published: May 18, 2018 02:53 PM2018-05-18T14:53:16+5:302018-05-18T14:53:16+5:30

टैटू पार्लर और आर्टिस्ट पहले से तय कर लें, उसकी पूरी प्रोफाइल चेक करने के बाद उससे सारी बात भी कर लें।

7 things to remember before getting a tattoo | टैटू बनवाने से पहले याद रखें ये 7 बातें, नहीं होगी कोई परेशानी

Tattoo

पहली बार टैटू बनाने के लिए बहुत ही हिम्मत जुटानी पड़ती है। कुछ लोगों को अपने मन से ही टैटू बनवाने का बहुत शौक होता है। ऐसे लोग इसके लिए काफी एक्साइटेड भी होते हैं। लेकिन इस उत्साह में कुछ बातों का ख्याल ना रखना महंगा पड़ सकता है। आगे जानिए टैटू बनवाते समय किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए-

1. टैटू बनवाने वाले की उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए। वैसे कुछ टैटू पार्लर में बच्चों के भी टैटू बना देते हैं, लेकिन पेरेंट्स का मौजूद होना जरूरी होता है

2. टैटू पार्लर और आर्टिस्ट पहले से तय कर लें, उसकी पूरी प्रोफाइल चेक करने के बाद उससे सारी बात भी कर लें। इसमें कोई रिस्क ना लें

यह भी पढ़ें: जाने अनजाने रोजाना आप भी करती हैं ब्रा से जुड़ी ये गलतियां

3. टैटू बनवाने में दर्द जरूर होता है। इसलिए अगर कोई आपसे कहे कि दर्द नहीं होगा तो उसपर विश्वास ना करें। हो सकता है उसने टैटू का छोटा डिजाईन बनवाया हो और आपका डिजाईन बड़ा है। इसलिए पहले से ही खुद को दर्द के लिए मेंटली तैयार करके लेकर जाएं

4. टैटू किस जगह पर बनवाना है और कैसा डिजाईन हो, इसे लेकर दुविधा में ना रहें। शरीर के किस अंग पर टैटू बनवाना अधिक रिस्क भरा होता है इसकी सारी जानकारी ले लें

5. अगर आप टैटू में कोई नाम लिखवा रहे हैं तो टैटू का डिजाईन पहले चेक कर लें। उसमें कोई गलती नहीं होनी चाहिए। क्योंकि एक बार डिजाईन तैयार हो गया तो आपका टैटू भी वैसा ही बनेगा, जिसे बदलवा सकना बहुत मुश्किल होता है

6. अगर आपको कोई स्किन एलर्जी है तो टैटू ना बनवाएं। यदि बहुत मन हो तो बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसा कदम ना लें

7. केवल टैटू बनवाने ही नहीं, उसके बाद उसकी देखभाल के लिए जिन भी प्रोडक्ट की जरूरत होती है उसपर खर्च जरूर करें। यहां पैसे बचाएंगे तो बाद में स्किन एलर्जी हो सकती है

Web Title: 7 things to remember before getting a tattoo

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे