दूध जैसी सफेद त्वचा पाने के लिए इस तरह करें दूध का इस्तेमाल, जानिए कुल 5 फायदे

By गुलनीत कौर | Updated: June 5, 2018 08:36 IST2018-06-05T08:22:49+5:302018-06-05T08:36:38+5:30

Milk Benefits For Your Skin: स्किन का रंग हल्का करने के लिए रोजाना दूध को कॉटन बॉल्स में डुबोकर चेहरा साफ करें।

5 benefits of applying milk or milk products on face | दूध जैसी सफेद त्वचा पाने के लिए इस तरह करें दूध का इस्तेमाल, जानिए कुल 5 फायदे

5 Impressive Raw Milk Benefits For Your Skin

सुंदरता पाने के लिए अगर बाजारी उत्पादों की जगह पर घरेलू नुस्खों को ट्राई किया जाए तो इसके दो फायदे होते हैं - पहला ये नुस्खे अपना काम जरूर करते हैं और लंबे समय तक इनका प्रभाव बना रहता है। दूसरा फायदा अगर इन्हें बताए गए तरीके के अनुसार ही इस्तेमाल में लाया जाए तो इनका साइड इफेक्ट ना के बराबर होता है। तो आज हम आपको चेहरे पर दूध लगाने के 5 फायदे बताएंगे। इनके प्रयोग से आप नेचुरल ग्लो पा सकती हैं। 

1. दूध के इस्तेमाल से चेहरा धोने से चेहरे से एक्स्ट्रा ऑइल आसानी से निकल जाता है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा के डेड स्किन सेल्स को खत्म करता है। 

2. दूध को आप नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध के ही उत्पादों जैसे कि घी और मलाई को आप स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए सीधा त्वचा पर लगाएं। 

3. स्किन का रंग हल्का करने के लिए रोजाना दूध को कॉटन बॉल्स में डुबोकर चेहरा साफ करें। 10 मिनट के लिए चेहरा ऐसे ही रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में स्किन लाइट होने लगेगी।

यह भी पढ़ें: बेदाग खूबसूरती के लिए सोने से पहले चेहरे पर लगाएं 10 में से कोई एक चीज

4. सूरज की किरणों से होने वाली टैनिंग को खत्म करने का बेहतरीन नेचुरल उपाय है दूध। धूप से स्किन जलने पर दूध या मलाई से त्वचा पर मसाज करें। 5 मिनट की मसाज के बाद 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पाने से धो लें। टैनिंग का असर कम हो जाएगा। 

5. पानी में थोड़ा दूध मिलाकर नहाने से शरीर और मस्तिष्क दोनों रिलैक्स हो जाते हैं। 

English summary :
Amazing Raw Milk Benefits For Your Skin: Today we will share with you 5 benefits of applying milk on face and body. Using them, you can get natural glow.


Web Title: 5 benefits of applying milk or milk products on face

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे