Fact Check: क्या भाजपा ने 1000 से कम वोटों के अंतर से जीतीं 100 सीटें? जानिए वायरल दावे का सच
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 11, 2024 05:30 PM2024-06-11T17:30:04+5:302024-06-27T11:35:29+5:30
सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने 100 ऐसी सीटों पर जीत दर्ज की है जहां पर जीत और हार का अंतर 1000 से कम वोटों का था।

Fact Check: क्या भाजपा ने 1000 से कम वोटों के अंतर से जीतीं 100 सीटें? जानिए वायरल दावे का सच
Fact Check: 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आए। इस चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिलीं। बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने 100 ऐसी सीटों पर जीत दर्ज की है जहां पर जीत और हार का अंतर 1000 से कम वोटों का था। ऐसे कई ग्राफिक सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे हैं। ये भी दावा है कि भाजपा ने 500 से कम वोटों के अंतर से 30 सीटें जीतीं।
बूम ने इस वायरल दावे की पड़ताल की। फैक्ट चेक में पाया गया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा है। बूम ने इस दावे की सत्यता जांचने के लिए भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों का विश्लेषण किया। पड़ताल में पता चला कि भाजपा ने सबसे कम वोट के अंतर से जो सीट जीती है वह अंतर 1587 है।
चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित आंकड़ों का गहनता से विश्लेषण करने पर पता चला कि जिन तीन सीटों पर भाजपा ने सबसे कम अंतर से जीत हासिल हैं वो हैं, ओडिशा की जाजपुर जहां 1587 वोट के अंतर से जीत मिली है। दूसरी है, राजस्थान की जयपुर ग्रामीण जहां बीजेपी को 1615 वोट से जीत मिली है और तीसरी है, छत्तीसगढ़ की कांकेर जहां भाजपा ने 1884 वोट से जीत हासिल की है।
ऐसे में ये दावा पूरी तरह बेबुनियाद है कि बीजेपी को 100 सीटों पर 1000 से कम वोटों से जीत मिली है और 30 सीटों पर 500 से कम वोटों के अंतर से। जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में शिवसेना के रवींद्र वायकर ने सबसे कम अंतर से जीत दर्ज की। महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अमोल कीर्तिकर को मात्र 48 वोटों से हराया।
बता दें कि देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सर्वाधिक 240 पर जीत हासिल हुई। कांग्रेस को 99 और समाजवादी पार्टी को 37 सीटों पर जीत मिली। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल ने 29 सीटों पर जीत हासिल की। डीएमके - 22, टीडीपी - 16, जेडी(यू) - 12, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) - 9, एनसीपी (शरद पवार)-8, शिवसेना - 7, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) - 5, वाईएसआरसीपी - 4, आरजेडी - 4, सीपीआई(एम) - 4, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग - 3, आप - 3, झारखंड मुक्ति मोर्चा - 3, जनसेना पार्टी - 2, सीपीआई(एमएल)(एल) - 2, जेडी(एस) - 2, विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK) - 2, सीपीआई - 2, आरएलडी - 2, नेशनल कॉन्फ्रेंस - 2, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल - 1, असम गण परिषद - 1, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) - 1, केरल कांग्रेस - 1, क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी - 1, एनसीपी - 1, वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी - 1, जोराम पीपुल्स मूवमेंट - 1, शिरोमणि अकाली दल - 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी - 1, भारत आदिवासी पार्टी - 1, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा - 1, मरूमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम - 1, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) - 1, अपना दल (सोनीलाल) - 1, आजसू पार्टी - 1, एआईएमआईएम - 1, निर्दलीय - 7 सीटों पर कामयाब रहे।