CBSE 10th 12th results: जानिए सीबीएसई कब तक जारी करेगा 10वीं और 12वीं का परिणाम, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 9, 2020 12:04 PM2020-06-09T12:04:06+5:302020-06-09T12:04:06+5:30

CBSE 10th 12th results: CBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं की लंबित परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है और परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच आयोजित कराई जाएंगी। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।

when cbse 10th 12th result 2020 will declare cbseresults.nic.in | CBSE 10th 12th results: जानिए सीबीएसई कब तक जारी करेगा 10वीं और 12वीं का परिणाम, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट 

सीबीएसई 15 अगस्त तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित तक सकता है। (प्रतीकात्मक फोटो)

HighlightsCBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 अगस्त तक रिजल्ट जारी करेगा। छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर लॉगइन कर परिणाम आसानी से देख सकते हैं। 

CBSE Class 10, 12 Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की लंबित परीक्षाओं को करवाने के बाद रिजल्ट (CBSE 10th 12th Result) के लिए करीब एक महीने का और समय लेगा। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त तक बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर लॉगइन कर परिणाम आसानी से देख सकते हैं। 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि हम आशा करते हैं कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 अगस्त तक घोषित किए जा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने स्कूलों को खोलने के संबंध में कहा कि अगस्त के बाद स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया बनेगी। इस बारे में मौजूदा हालातों का आकलन करने के बाद फैसला किया जाएगा।

CBSE: लॉकडाउन के चलते स्थगित हुईं थी परीक्षाएं

आपको बता दें CBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं की लंबित परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है और परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच आयोजित कराई जाएंगी। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में लंबित है। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के चलते उत्पन्न हुई कानून और व्यवस्था की स्थिति के चलते यहां परीक्षा स्थगित की गई थीं।   

10वीं की परीक्षाएं चार दिन तक चलेंगी। पहला पेपर सामाजिक विज्ञान का होगा, जबकि अगले दिन छात्रों की विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 10 जुलाई को हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों और 15 जुलाई को अंग्रेजी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

CBSE: 12वीं का परीक्षा शिड्यूल

कक्षा 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम दो भागों में होगा जिसमें पहला हिस्सा उत्तरपूर्वी दिल्ली की परीक्षाओं और दूसरा हिस्सा देश के अन्य स्थानों की लंबित परीक्षाओं के लिए होगा। उत्तरपूर्वी दिल्ली में भौतिकी की परीक्षा तीन जुलाई, अकाउंटेंसी (चार जुलाई), रसायन विज्ञान (छह जुलाई), अंग्रेजी (आठ जुलाई) और राजनीति विज्ञान (14 जुलाई) की परीक्षीआ आयोजित की जाएगी। 

इसके अलावा 15 जुलाई को उत्तरपूर्वी दिल्ली में कक्षा 12वीं की गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास और जीव विज्ञान की परीक्षाएं होंगी। कक्षा 12वीं की गृह विज्ञान की परीक्षा एक जुलाई को आयोजित की जाएगी और अगले दिन हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी। कक्षा 12वीं के व्यावसायिक अध्ययन की परीक्षा नौ जुलाई को होगी। इसके बाद 10 जुलाई को जैव प्रौद्योगिकी और 11 जुलाई को भूगोल की परीक्षा होगी। 

English summary :
Central Board of Secondary Education (CBSE ) 10th/12th Exam Result 2020: It is being told that the board will release the results by August 15. After the result is released, the candidates can easily see the result by logging on to the official website of CBSE cbse.nic.in or cbseresults.nic.in.


Web Title: when cbse 10th 12th result 2020 will declare cbseresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे