WBBSE 12th HS Result 2020: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
By रामदीप मिश्रा | Published: July 17, 2020 03:41 PM2020-07-17T15:41:57+5:302020-07-17T15:41:57+5:30
WBBSE 12th HS Result 2020: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने इस साल 12वीं की परीक्षा 12 मार्च से लेकर 27 मार्च तक आयोजित करवाने का फैसला किया था। इस बीच कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया, जिसकी वजह से परीक्षा को स्थगित करना पड़ा।
WBCHSE West Bengal Board HS 12th Result 2020: वेस्ट बंगाल काउंसलि ऑफ हायर सकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र इस रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बता दें, पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पहले घोषित कर चुका है। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर लॉगइन कर देख सकते हैं।
पश्चिम बंगाल बोर्ड ने इस साल 12वीं की परीक्षा 12 मार्च से लेकर 27 मार्च तक आयोजित करवाने का फैसला किया था। इस बीच कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया, जिसकी वजह से परीक्षा को स्थगित करना पड़ा। इसके बाद लंबित परीक्षाएं बाद में जुलाई में आयोजित करने का निर्णय लिया गया, लेकिन कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार ने शेष पेपरों की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया।
WBCHSE 12th Result 2020: 10वीं का रिजल्ट रहा 86.34%
पश्चिम बंगाल बोर्ड ने बुधवार (15 जुलाई) को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। इस साल 10वीं में 86.34 प्रतिशत छात्र छात्राएं पास हुए हैं। इस साल 89.87 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि छात्राएं 83.48 फीसदी पास हुई हैं। पिछले साल पास 86.07 फीसदी रिजल्ट रहा था। इसके अलावा पूर्वी मिदनापुर का रिजल्ट 99.16 प्रतिशत रहा है, जोकि सभी जिलों में सबसे ज्यादा है। कोलकाता ने 91.07 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस वर्ष की परीक्षा में अरित्र पाल ने 99.14 फीसदीं अंकों के साथ टॉप किया है। छात्र 22 जुलाई से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। मार्कशीट स्कूलों और स्थानीय कार्यालयों को भेजी जाएंगी।
WBBSE 12th Result 2020: ऐसे करें रिजल्ट को चेक
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बेस्ट बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbchse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- उसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- छात्र उसके बाद रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 4- इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें। और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
पश्चिम बंगाल बोर्ड की हुई थी 1951 स्थापना
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्लूबीबीएसई) की स्थापना 1951 में हुई थी। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 10,238 स्कूल हैं जो डब्ल्यूबीबीएसई से संबद्ध हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1975 में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएसई) की स्थापना की। डब्ल्यूबीसीएसई का प्रधान कार्यालय साल्ट लेक, बिहारनगर, कोलकाता में स्थित है और पश्चिम बंगाल में 4 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।