WBBSE 10th Result 2019: पश्चिम बंगाल बोर्ड इस तारीख को करेगा 10वीं का रिजल्ट घोषित, छात्र यहां करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: May 9, 2019 01:21 PM2019-05-09T13:21:55+5:302019-05-09T13:21:55+5:30

West Bengal WBBSE Madhyamik result 2019: बोर्ड 21 मई को रिजल्ट जारी करेगा और सुबह नौ बजे प्रेस कॉन्फ्रेस कर रिजल्ट घोषित होगा, जिसके बाद छात्र 10 बजे से अपने रिजल्ट देख सकेंगे।

wbbse WB madhyamik Result 2019 wbresults.nic.in, expected Date and Time for WBBSE 10th Result 2019 wbbse.org | WBBSE 10th Result 2019: पश्चिम बंगाल बोर्ड इस तारीख को करेगा 10वीं का रिजल्ट घोषित, छात्र यहां करें चेक

Demo Pic

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (WBBSE) कक्षा 10वीं (माध्यमिक) का परिणाम जल्द जारी करने वाला है। खबरों के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया। बोर्ड 21 मई को रिजल्ट जारी करेगा और सुबह नौ बजे प्रेस कॉन्फ्रेस कर रिजल्ट घोषित होगा, जिसके बाद छात्र 10 बजे से अपने रिजल्ट देख सकेंगे।

WBBSE: छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद ले सकते हैं मार्कशीट

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर लॉगइन कर अपने परिणाम देख सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह भी है कि रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र उसी दिन अपने स्कूल से अपनी मार्कशीट भी ले सकते हैं। रिजल्ट 10 बजे जारी होगा और छात्र अपनी मार्कशीट सुबह 11 बजे स्कूल से ले सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट  

1- छात्र सबसे पहले बेस्ट बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org पर जाएं। 

2- उसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

3- छात्र उसके बाद रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि दर्ज करें।

4- इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें। और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

पश्चिम बंगाल बोर्ड की हुई थी 1951 स्थापना 

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्लूबीबीएसई) की स्थापना 1951 में हुई थी। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 10,238 स्कूल हैं जो डब्ल्यूबीबीएसई से संबद्ध हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 9 75 में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएसई) की स्थापना की। डब्ल्यूबीसीएसई का प्रधान कार्यालय साल्ट लेक, बिहारनगर, कोलकाता में स्थित है और पश्चिम बंगाल में 4 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।

English summary :
West bengal Board of Secondary Education Madhyamik Results 2019 Date & Time Confirmed: The Board will release the result on 21st May and at 9 in the press conference will be declared as a result, after which the students will be able to see their results from 10 o'clock.


Web Title: wbbse WB madhyamik Result 2019 wbresults.nic.in, expected Date and Time for WBBSE 10th Result 2019 wbbse.org

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे