नई दिल्ली, 18 फरवरी: केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शनिवार को इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) की प्री परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिया है। परिणाम देखने के लिए UPSC के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov. in लॉग इन कर सकतें हैं। जो अभ्यर्थी प्री परीक्षा पास कर चुके हैं उन्हें इसके बाद मुख्य इंजीनियरिंग सेवा (main) परीक्षा में शामिल होना होगा। यह परीक्षा 1 जुलाई 2018 को होगी।
ऐसे देखें रिजल्ट
1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 2- यहां Written Result: Engineering Services (Preliminary) Examination, 2018 पर क्लिक करें। 3- लिंक पर क्लिक करने से आपको एक पीडीएफ फाइल सेव करना होगा। 4- इस फाइल को डाउनलोड कर लें। 5- पीडीएफ फाइल में जरुरी जानकारी के साथ साथ जो उम्मीदवार पास हुए हैं, उनके रोल नंबर दिए गए हैं।
UPSC ने छात्रों को यह सलाह दी है कि वो इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2018 के 3 हफ्ते पहले आयोग की वेबसाइट से अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। परीक्षा परिणाम के साथ-साथ परिणामों के लिए एक राइटअप मुख्य परीक्षा के लिए यूपीएससी द्वारा जारी की गई है। उम्मीदवारों को इसको सावधानी के साथ पढ़ने की सलाह दी जाती है।