लाइव न्यूज़ :

UPSC के सभी टॉपर्स में एक बात कॉमन, सोशल मीडिया से बनाई थी दूरी, स्मार्टफ़ोन से भी किया परहेज

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 16, 2019 15:04 IST

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2018 में चयनित हुए उम्मीदवारों के अंक 13 अप्रैल को जारी किए गए। यूपीएससी की 2018 की परीक्षा में पहले स्थान पर रहे कनिष्क कटारिया को कुल 1121 अंक मिले।

Open in App

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। यूपीएससी में टॉप (पहले स्थान) कनिष्क कटारिया, दूसरे स्थान पर अक्षत जैन और तीसरे स्थान पर जुनैद अहमद थे। यूपीएससी सफलता पाने वाले लोगों में दो बात कॉमल निकली है। पहला-सब ने सोशल मीडिया और स्मार्टफोन से दूरी बना ली थी। दूसरा- 50 टॉपर्स में 27 लोग इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से थे। 

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ज्यादातर टॉपर्स ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के पहले उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। कई लोगों ने तो अपना सोशल मीडिया अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था। 

यूपीएससी ने 2018 की परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवारों के अंक 13 अप्रैल को जारी कर दिए। पहला स्थान पाने वाले कनिष्ट कटारिया को कुल 1121 अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर रहे अक्षत जैन को 1080 अंक और तीसरा स्थान पाने वाले जुनैद अहमद को 1077 अंक मिले हैं। यूपीएससी परीक्षा 2018 में कुल 759 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए। 

 कनिष्क कटारिया ( UPSC Rank 1)

कनिष्क कटारिया ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के वक्त सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी। उन्होंने कहा, ''ये समय की बर्बादी है। मैंने अपना फेसबुक और ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था। मैं इंस्टाग्राम पर था लेकिन वह भी मैं बहुत कम ही देखता था। मैं सिर्फ कुछ करीबियों के टच में ही था।''

श्रेयांश कुमत ( UPSC Rank 4)

श्रेयांश कुमत ने भी सोशल मीडिया को लेकर यही बात कही है। उन्होंने भी कहा है कि सोशल मीडिया को परीक्षा के वक्त उन्होंने इग्नोर किया था। 

राहुल शरनप्पा शंकूर  (Rahul Sharanappa Sankanur )( UPSC Rank 17)

राहुल शरनप्पा शंकूर ने भी कहा है कि उन्होंने परीक्षा के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं किया था। अब जाकर वह स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

तन्मय वशिष्ठ शर्मा (  UPSC Rank 10)

तन्मय वशिष्ठ शर्मा का कहना है कि उन्होंने ट्विटर का तो इस्तेमाल नहीं किया था लेकिन फेसबुक पर थे। फेसबुक पर भी इसलिए ताकी वह कुछ मीडिया प्लेटफार्म को फॉलो कर सके। इसके अलावा वह य्-ट्यूब पर भी राज्यसभा की कार्यवाही दखते थे, जिससे परीक्षा की तैयारियों में उनको मदद मिली थी। 

अक्षत जैन (  UPSC Rank 2)

अक्षत जैन ने कहा कि वह मोबाइल से दूर थे लेकिन रिफ्रेशमेंट के लिए वह पांच मिनट के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कहा, मैंने परीक्षा की तैयारियों के दौरान कुछ भी पोस्ट नहीं किया। घंटों तक पढ़ाई करने के बाद सिर्फ पांच मिनट का वक्त फेसबुक के लिए निकालता था।  

इसके साथ ही पांचवी रैंक हासिल करने वाली सृष्टि जयंत देशमुख और बिलासपुर से 13वीं रैंक हासिल करने वाले वरनीत नेगी ने भी अपने सभी सोशल अकाउंट डिलीट कर दिए थे।

टॅग्स :संघ लोक सेवा आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: गांधी विहार में UPSC अभ्यर्थी की हत्या, लिव-इन पार्टनर समेत 3 गिरफ्तार

विश्वकौन हैं क्षितिज त्यागी?, अपने ही लोगों पर बमबारी करने से फुर्सत मिले तो

भारतUPSC की फाइनल मेरिट लिस्ट से चूक गए? 'मन की बात' में पीएम मोदी ने उम्मीदवारों के लिए 'प्रतिभा सेतु' की घोषणा की; जानें इसके बारे में...

भारतसरकारी नौकरीः 52910 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया, 33950 का चयन नहीं?, मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने संसद में पेश किया डाटा

क्राइम अलर्टमौत के लिए खुद जिम्मेदार, सुसाइड नोट लिख चादर के सहारे पंखे से लटका, जम्मू का रहने वाला यूपीएससी आकांक्षी तरुण ने दी जान

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना