उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वी बोर्ड की परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गयी थी। UP बोर्ड के मुताबिक 10वी बोर्ड की परीक्षा के लिये 31,95,603 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। पिछले साल के मुताबिक इस साल के 10वी के रिजल्ट की घोषणा जल्दी की जायेगी। डिप्टी सीएम, दिनेश कुमार का कहना है कि 30 अप्रैल , 2019 तक 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी जायेगी।
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट (How to check 10 Results)1.सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि वह अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 2.इसके अलावा Google play पर जाकर UP Board mobile-app भी डाउनलोड़ कर सकते हैं।3.अगर आप sms के द्वारा अपना रिजल्ट जानना चाहते है तो टाइप करे UP10roll नंबर और भेज दे 56263 पर, आपका रिजल्ट text message द्वारा आपके फोन पर आ जायेगा।
10वी बोर्ड में पास होने के लिये चाहिये इतने अंक 10वी कक्षा में पास होने के लिये न्यून्तम 35% अंक चाहिये। अगर 2018 की बात की जाये तो 10वी कक्षा का रिजल्ट 75.16 % रहा था।
इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड (UP Board Result 2019 ) स्टेप 1: आपको अपना रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाये।स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3: अब नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर सबमिट करे।स्टेप 4: आप रिजल्ट देख पाएंगे।स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं।