NEET Result 2019: NTA ने जारी किया नीट का रिजल्ट, छात्र यहां करें सबसे पहले चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: June 5, 2019 01:55 PM2019-06-05T13:55:19+5:302019-06-05T13:55:19+5:30

NEET Result 2019: इस साल 2019 NEET परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख छात्रों ने अप्लाई किया था। यह परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर भारत में या बाहर के देशों में बनाना चाहते हैं।

ugc net neet result 2019 declared online live update, nta to release national eligibility test soon at ntaneet.nic.in | NEET Result 2019: NTA ने जारी किया नीट का रिजल्ट, छात्र यहां करें सबसे पहले चेक

Demo Pic

इस साल नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) की परीक्षा देने वाले छात्र जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे वो अब खत्म हो गई है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने NEET 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।  छात्र अपना रिजल्ट NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

बता दें कि इस सालनेशनल टेस्टिंग एजेंसीने 5 मई को NEET 2019 की परीक्षा आयोजित करवाई थी। वहीं, ओडिशा में फोनी तूफान की वजह से परीक्षा को टाल दिया गया था। इसके बाद यहां 20 मई को नीट का आयोजन करवाया गया था। NEET एग्जाम 2019 अंग्रजी और हिंदी सहित 9 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित कराई गई है। इसमें मराठा, बंगला, उड़िया, असामी, गुजराती और कन्नड़ प्रमुख भाषाएं शामिल हैं।

ऐसे देखें रिजल्टःNEET Result 2019: NTA ने जारी किया NEET 2019 का रिजल्ट, इन टिप्स को फॉलो कर यहां देखें रिजल्ट ntaneet.nic.in 

इस साल 2019 NEET परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख छात्रों ने अप्लाई किया था। यह परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर भारत में या बाहर के देशों में बनाना चाहते हैं।

NEET results 2019: ऐसे करें परिणाम चेक

1- सबसे पहले NEET 2019 Result देखने के लिए ntaneet.nic.in पर लॉगइन करें।

2- इसके बाद यहां NEET 2019 Result लिंक पर क्लिक करें। 

3- नई विंडो में अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। 

4- सब्मिट पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें। 

उल्लेखनीय है कि देश भर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करती है। देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इस परीक्षा को देना अनिवार्य होता है। NEET की परीक्षा ऑफलाइन होती है और इसमें 180 MCQ प्रश्न होते हैं। 

English summary :
National Testing Agency (NTA) Released NEET 2019 Result Online at official website ntaneet.nic.in. The students who were waiting for the National Eligibility Test (NEET) exam result for this year are now over. In fact, the National Testing Agency (NTA) has released the result of the NEET 2019 exam.


Web Title: ugc net neet result 2019 declared online live update, nta to release national eligibility test soon at ntaneet.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे