TS Board Intermediate 1st/2nd Year Result 2019: बस कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट, SMS और वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर ऐसे करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: April 18, 2019 04:54 PM2019-04-18T16:54:44+5:302019-04-18T16:54:44+5:30

Telangana Board Of Intermediate 1st/2nd Year Results 2019: इंटरमीडिएट के 1st और 2nd ईयर के छात्र इस रिजल्ट को घोषित होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर लॉगइन कर, ऐप और SMS के जरिए आसानी से देख सकते हैं।

TSBIE, TS Board Inter Results 2019 1st and 2nd Year to be declared soon check at bie.telangana.gov.in | TS Board Intermediate 1st/2nd Year Result 2019: बस कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट, SMS और वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर ऐसे करें चेक

Demo Pic

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) की परीक्षा का परिणाम आज कुछ देर में जारी होगा। इंटरमीडिएट के 1st और 2nd ईयर के छात्र इस रिजल्ट को घोषित होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर लॉगइन कर, ऐप और SMS के जरिए आसानी से देख सकते हैं।

ऐसे करें रिजल्ट चेक (TS Intermediate 1st & 2nd Year)

1- स्टूडेंट सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबासइट bie.telangana.gov.in या पार्टनर वेबसाइट manabadi.com पर जाएं।

2- यहां TS Intermediate 1st & 2nd Year Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। 

3- इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करें। 

4- कुछ देर बाद होम पेज पर आपका रिजल्ट शो करेगा। 

5- यहां से रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें। 

TS Intermediate 1st & 2nd Year का रिजल्ट SMS से ऐसे करें चेक

1-GENERAL: सेकेंड ईयर के छात्र अपने मोबाइल फोन पर मैसेज बॉक्स में सबसे पहले TSGEN2 टाइप करें। 
इसके बाद स्पेस देकर रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें और 56263 नबंर पर सेंड करें।

2- VOCATIONAL: सेकेंड ईयर के छात्र अपने मोबाइल फोन पर मैसेज बॉक्स में सबसे पहले TSVOC2 टाइप करें। इसके बाद स्पेस देकर  रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें और 56263 नबंर पर सेंड करें। 

3- GENERAL: फर्स्ट ईयर के छात्र अपने मोबाइल फोन पर मैसेज बॉक्स में सबसे पहले TSGEN1 टाइप करें। 
इसके बाद स्पेस देकर रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें और 56263 नबंर पर सेंड करें।

4- VOCATIONAL: फर्स्ट ईयर के छात्र अपने मोबाइल फोन पर मैसेज बॉक्स में सबसे पहले  TSVOC1 टाइप करें। इसके बाद स्पेस देकर रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें और 56263 नबंर पर सेंड करें।

TS Intermediate 1st & 2nd Year का रिजल्ट एप के माध्यम से करें चेक
 
परीक्षार्थी एप के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। TS Intermediate 1st & 2nd Year का रिजल्ट जारी होने छात्र ऑफिशियल एप पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। T App Folio बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है।  

इस साल इतने छात्रों ने दी परीक्षा

इस साल तेलंगाना बोर्ड के इंटरमीडिएट के 1st और 2nd ईयर में कुल 9 लाख से अधिक छात्रों ने एग्जाम दिया था। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित करवाई गई थीं। 1st ईयर की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच चली थीं और 2nd ईयर की परीक्षाएं 28 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गई थीं।  

English summary :
The result of the Telangana State Board of Intermediate Education (TSBIE) examination will be released soon. Students of 1st and 2nd year of Intermediate, after declaring this result, can login easily to the board's official website bie.telangana.gov.in, and also check easily via app and SMS.


Web Title: TSBIE, TS Board Inter Results 2019 1st and 2nd Year to be declared soon check at bie.telangana.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे