स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगा 'निरोगी राजस्थान' अभियान, सीएम अशोक गहलोत ने की घोषणा

By भाषा | Published: February 22, 2020 02:10 PM2020-02-22T14:10:45+5:302020-02-22T14:10:45+5:30

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के तहत राज्य सरकार प्रदेश के सभी नागरिकों का डिजिटल स्वास्थ्य सर्वेक्षण करायेगी जिससे हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध होगी।

The 'Nirogi Rajasthan' campaign will be part of the school curriculum, announced by CM Ashok Gehlot | स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगा 'निरोगी राजस्थान' अभियान, सीएम अशोक गहलोत ने की घोषणा

स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगा 'निरोगी राजस्थान' अभियान, सीएम अशोक गहलोत ने की घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अधिकारियों से कहा कि निरोगी राजस्थान अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में निरोगी राजस्थान अभियान तथा नए मेडिकल कॉलेजों की प्रगति को लेकर समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बुजुर्ग से लेकर प्रदेश का बच्चा-बच्चा स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो, ‘‘निरोगी राजस्थान‘ अभियान के पीछे हमारी सरकार की यह मंशा है।’’ उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि पहली बार किसी राज्य सरकार ने 'प्रिवेंटिव हेल्थ' का इतना बड़ा कार्यक्रम शुरू किया है जो प्रदेशभर के लोगों को स्वस्थ रहने और उचित उपचार के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए जल्द ही एक निरोगी हेल्पलाइन शुरू की जाए जिस पर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श आसानी से मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के तहत राज्य सरकार प्रदेश के सभी नागरिकों का डिजिटल स्वास्थ्य सर्वेक्षण करायेगी जिससे हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने नए मेडिकल कॉलेजों की जल्द स्थापना की समीक्षा करते हुए कहा कि इनके टेंडर, डिजाइन और अन्य प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा कर सितम्बर से पहले इनका निर्माण कार्य शुरू किया जाए।

गहलोत ने भरतपुर और चूरू के मेडिकल कॉलेज तथा हॉस्पिटल भवन के घटिया निर्माण और अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में गड़बड़ियों की विशेषज्ञों से जांच कराई जाए। इनमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

 

Web Title: The 'Nirogi Rajasthan' campaign will be part of the school curriculum, announced by CM Ashok Gehlot

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे