SSC CHSL Result 2018: आज जारी हो सकता है SSC CHSL Tier I का रिजल्ट,  ssc.nic.in पर करें चेक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 15, 2018 12:40 PM2018-06-15T12:40:54+5:302018-06-15T12:40:54+5:30

SSC CHSL Tier I Result 2018: स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने 2017 में CHSL Tier I की परीक्षा आयोजित कराया था। ताजा खबरों के मुताबिक 15 जून यानी आज को  SSC CHSL Tier I Result जारी किया जा सकता है। यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर घोषित होने की उम्मीद है।

SSC CHSL Result 2018: ssc.nic.in ,SSC CHSL Tier I examination result is expected to be declared today | SSC CHSL Result 2018: आज जारी हो सकता है SSC CHSL Tier I का रिजल्ट,  ssc.nic.in पर करें चेक

SSC CHSL Result 2018| ssc.nic.in | CHSL Tier I results | स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन

SSC CHSL Tier I Result 2018: स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) द्वारा 2017 में कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) टीयर  I एग्जामिनेशन 2017 (CHSL Tier I examination 2017) का परीक्षा आयोजित कराया था। एसएससी आज सीजीएल टीयर 1 परीक्षा का परिणामा की घोषणा आज कर सकता है। एसएससी सीजीएल टीयर 1 की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि इसकी परीक्षा 4 से 28 मार्च तक आयोजित कराया गया था। इसकी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित हुई थी। एग्जाम के बाद आंसल-की अपलोड कर दिया गया था। 

SSC CHSL Tier I परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थी को 8 जूलाई को Tier II का एग्माज आयोजित होगा। सीएचएसएल टीयर I में कुल 3,25 9 पदों पर वैकेंसी उपलब्ध है। इसका वेतनमान 5,200 रुपये से 20,200 रुपये तक होगा। परीक्षा नीचले डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, सॉर्टिंग सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर की पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी।

ऐसे चेक करें SSC CHSL Tier I Result 2018 का रिजल्ट 

1. छात्र सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहा रिजल्ट  SSC CHSL Tier I Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। 
3. यहां पूछी गई जानकारी जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मदिन दर्ज करें। 
4. कुछ देर बाद रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा। 
5. रिजल्द को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउल करा लें। 

 

English summary :
SSC CHSL Tier I Result 2018: The Combined Higher Secondary Level (CHSL) Tier I exam 2017 was organized by the Staff Selection Commission (SSC) in 2017. SSC today can announce the result of the CGL Tier 1 exam today. Student can check their result at official website ssc.nic.in


Web Title: SSC CHSL Result 2018: ssc.nic.in ,SSC CHSL Tier I examination result is expected to be declared today

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे