RSOS 12th Result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने जारी किए रिजल्ट, rsosapp.rajasthan.gov.in पर करें चेक

By ज्ञानेश चौहान | Published: May 30, 2019 04:25 PM2019-05-30T16:25:00+5:302019-05-30T16:25:00+5:30

ये परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर और मार्च-मई में एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती हैं। एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, उम्मीदवार को 5 सालों में 9 अवसर मिलते हैं।

RSOS 12th Result 2019: Rajasthan Open School Class 12 result announced rsosapp.rajasthan.gov.in | RSOS 12th Result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने जारी किए रिजल्ट, rsosapp.rajasthan.gov.in पर करें चेक

RSOS ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए मार्च-मई 2019 में परीक्षाएं आयोजित की थीं (Photo Credit: rsosapp.rajasthan.gov.in)

Highlights इस परीक्षा में प्रखर सिंह शेखावत ने पहली रैंक हासिल की है। RSOS ने कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए मार्च-मई 2019 में परीक्षाएं आयोजित की थीं।ये परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर और मार्च-मई में एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती हैं।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने आज (30 मई को) 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में प्रखर सिंह शेखावत ने 87.2% स्कोर के साथ पहली रैंक हासिल की है। RSOS ने कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए मार्च-मई 2019 में परीक्षाएं आयोजित की थीं। 

जिन छात्रों ने RSOS कक्षा 12 वीं परीक्षा दी है वे नए अपडेट के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट - rsosapp.rajasthan.gov.in पर जल्द ही अपलोड किया जाएगा।

ये परीक्षाएं अक्टूबर से नवंबर और मार्च से मई में एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती हैं। एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, उम्मीदवार को 5 वर्षों में 9 अवसर मिलते हैं।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा जारी 10 वीं और 12 वीं के प्रमाण पत्र केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा CBSE, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान या अन्य बोर्डों के समकक्ष मान्यता प्राप्त हैं।

Web Title: RSOS 12th Result 2019: Rajasthan Open School Class 12 result announced rsosapp.rajasthan.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे