जारी हो गए RPF Admit Card 2018 ऐसे कर सकते हैं इसे प्राप्त, 19 दिसंबर को होगी परीक्षा

By मेघना वर्मा | Published: December 11, 2018 09:14 AM2018-12-11T09:14:31+5:302018-12-11T09:58:18+5:30

RPF Admit Card 2018:

rpf admit card 2018 release download it at rpfonlinereg.org | जारी हो गए RPF Admit Card 2018 ऐसे कर सकते हैं इसे प्राप्त, 19 दिसंबर को होगी परीक्षा

जारी हो गए RPF Admit Card 2018 ऐसे कर सकते हैं इसे प्राप्त, 19 दिसंबर को होगी परीक्षा

आरपीएफ(RPF) यानी रेलवे सुरक्षा बल ने कॉन्सटेबल और सब-कॉन्टेबल इंस्पेक्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड (RPF Admit Card 2018) जारी कर दिया गया है। आवेदक अपने एडमिट कार्ड आरपीएफ वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जिन लोगों ने अभी तक अपने एडमिट कार्ड नहीं निकाले हैं वो rpfonlinereg.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं। 

आपको बता दें कॉन्सटेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों पर कम्पयूटर बेस्ड परीक्षा 19 दिसंबर को होनी है। जो भी अभ्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वो अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से निकाल सकते हैं। आरपीएफ कॉन्टेबल के 8619 और सब इंस्पेक्टर के लिए 1120 पदों पर भर्तियां होनी हैं। 

ये परीक्षाएं हिंदी, अग्रेंजी, उर्दू, तमिल, तेलुगू, कोंकणीस मलयालम, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, उड़िया, असमिया, मणिपुरी और पंजाबी भाषाणें होगी। आप जिस भी भाषा में चाहें अपनी परीक्षा दे सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

1. सबसे पहले आवेदक आरपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट rpfonlinereg.org पर जाएं। 
2. एसआई के एडमिट कार्ड के लिए एसआई कॉन्सटेबल के एडमिट कार्ड के लिए रिक्रूटमेंट के टैब पर क्लिक करें। 
3. अब कॉल लेटर के टैब पर क्लिक करें। 
4. अब अपने सभी जरूरी जानकारी भरें। 
5. विंडों पर आए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।  

English summary :
RPF (Railway Protection Force) Exam's Admit Card (RPF Admit Card 2018) has been issued for Constable and Sub Inspector posts. Applicants can download their RPF Admit Card 2018 from RPF official website rpfonlinereg.org.


Web Title: rpf admit card 2018 release download it at rpfonlinereg.org

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे