गणतंत्र दिवस परेड: गुजरात के स्कूलों की 150 लड़कियां राजपथ पर पेश करेंगी गरबा, दिल्ली के तीन स्कूलों के छात्र परेड में लेंगे हिस्सा

By भाषा | Published: January 18, 2020 02:05 PM2020-01-18T14:05:43+5:302020-01-18T14:05:43+5:30

गरबा के लिए गांधीनगर के दो स्कूलों - जे एम चौधरी सार्वजनिक कन्या विद्यालय और सरकारी प्राथमिक शाला, और राजकोट जिले के गोंडल से कांताबेन बाबूभाई बेरा कन्या विद्यालय से छात्राओं का चयन किया गया है।

Republic Day Parade: 150 girls from schools in Gujarat to present garba at Rajpath | गणतंत्र दिवस परेड: गुजरात के स्कूलों की 150 लड़कियां राजपथ पर पेश करेंगी गरबा, दिल्ली के तीन स्कूलों के छात्र परेड में लेंगे हिस्सा

गणतंत्र दिवस परेड: गुजरात के स्कूलों की 150 लड़कियां राजपथ पर पेश करेंगी गरबा, दिल्ली के तीन स्कूलों के छात्र परेड में लेंगे हिस्सा

गुजरात के विभिन्न स्कूलों की 150 छात्राओं का एक समूह यहां राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में गरबा प्रदर्शन करेगा। इस उपलब्धि से कई छात्राएं बेहद खुश हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसके अलावा दिल्ली के तीन स्कूलों के छात्र भी पहली बार परेड में हिस्सा लेंगे और वे राजस्थानी लोक नृत्य, बांग्ला शैली बाउल और योगाभ्यास का प्रदर्शन करेंगे।

गरबा के लिए गांधीनगर के दो स्कूलों - जे एम चौधरी सार्वजनिक कन्या विद्यालय और सरकारी प्राथमिक शाला, और राजकोट जिले के गोंडल से कांताबेन बाबूभाई बेरा कन्या विद्यालय से छात्राओं का चयन किया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 71 वें गणतंत्र दिवस के लिए, शिक्षा निदेशालय और रक्षा मंत्रालय ने दिल्ली के तीन स्कूलों और उदयपुर के पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का चयन किया है, जिसके 474 लड़कियां और 162 लड़के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

दिल्ली के जिन तीन स्कूलों का चयन किया गया है, उनमें जनकपुरी का सर्वोदय कन्या विद्यालय बी-ब्लॉक, विनय नगर बंगाली सीनियर सेकेंडरी स्कूल और अरविंद गुप्ता डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल शामिल हैं।

Web Title: Republic Day Parade: 150 girls from schools in Gujarat to present garba at Rajpath

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे