लाइव न्यूज़ :

8 मार्च से RBSE कराएगा परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए ये होंगे इंतजाम

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 9, 2018 13:07 IST

बोर्ड परीक्षाओं के लिए 5 हजार 509 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं की गोपनीयता और नकल को सभी स्तरों पर रोके जाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।

Open in App

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 8 मार्च से प्रारंभ होगी और 2 अप्रैल को समाप्त होगी। बोर्ड परीक्षाओं में इस बार उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय तथा प्रवेशिका परीक्षा के 19 लाख 19 हजार 849 पंजीकृत परीक्षार्थी बैठेंगे।

प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई। 

मंत्री देवनानी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अपनी प्रतिष्ठा है। इसके गौरव को बरकरार रखते हुए सभी अधिकारी बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखें और यह सुनिश्चित करें कि परीक्षाओं में नकल को रोके जाने के लिए भी पुख्ता प्रबंध सभी स्तरों पर सुनिश्चित हों। उन्होंने परीक्षाओं के लिए किए गए प्रबंध के बारे में विस्तार से जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समुचित प्रबंध किए जाने की भी हिदायत दी।

बैठक के बाद देवनानी ने बताया कि राज्य में उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय तथा प्रवेशिका परीक्षाएं 8 मार्च को प्रारंभ होगी और 2 अप्रैल को समाप्त होगी। इसी प्रकार माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक) एवं प्रवेशिका परीक्षाएं 15 मार्च को प्रारंभ होगी और 26 मार्च को समाप्त होंगी। 

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए 5 हजार 509 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं की गोपनीयता और नकल को सभी स्तरों पर रोके जाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। इस वर्ष प्रदेश के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों सहित लगभग 300 केन्द्रों पर और 60 उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रहण और वितरण केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। 

मंत्री देवनानी ने बताया कि परीक्षाओं के प्रभावी आयोजन के लिए परीक्षा केन्द्रों  पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। होमगार्ड और पुलिस के लगभग 4 हजार 210 कर्मचारियों को इसके लिए तैनात किया जाएगा।

टॅग्स :बोर्ड परीक्षा 2018
Open in App

संबंधित खबरें

पाठशालाICSE, ISC Result 2020: थोड़ी देर में जारी हो जाएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, घर बैठें ऐसे करें चेक

भारतगोवा बोर्ड के 10वीं के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में पूछे गए सवाल को लेकर उठा विवाद, कार्रवाई की मांग

पाठशालाWBBSE Result 2020: लॉकडाउन के बाद कभी भी आ सकता है WBBSE का रिजल्ट, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं चेक

भारतदिल्ली हिंसा की वजह से टली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से हो गई शुरू

पाठशालाHBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड के बारे में पूरी जानकारी, रिजल्ट ऐसे करें चेक

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना