ICSE, ISC Result 2020: थोड़ी देर में जारी हो जाएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, घर बैठें ऐसे करें चेक

By प्रिया कुमारी | Published: July 10, 2020 01:58 PM2020-07-10T13:58:58+5:302020-07-10T14:33:09+5:30

आज दोपहर बाद 3 बजे  ICSE, ISC के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होंगे। स्टूडेंट घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org और  www.results.cisce.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ICSE, ISC Result 2020 to be declare on 10 July at 3 pm check officially website | ICSE, ISC Result 2020: थोड़ी देर में जारी हो जाएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, घर बैठें ऐसे करें चेक

ICSE, ISC के 10वीं और 12वीं के नतीजे होंगे घोषित (फाइल फोटो)

Highlights 10 जुलाई 3 बजे  ICSE, ISC के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होंगे।स्टूडेंट्स घर बैठे ऐसे अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज  ICSE, ISC के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org और  www.results.cisce.org पर जारी किया जाएगा। ये नतीजे 3 बजे घोषित किए जाएंगे।

स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा रि-चेकिंग के लिए स्टूडेंट्स 16 जुलाई तक ही आवेदन कर सकेंगे। कोरोना महामारी के कारण ICSE 10वीं और ISC 12वीं के स्टूडेंट्स के जो पेपर रद्द किए गए थे उन पेपरों में काउंसिल ने वैकल्पिक असेसमेंट स्कीम के आधार पर मार्क्स देने का फैसला किया है।   

ऐसे करें रिजल्ट चेक

 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और www.cisce.org पर जाएं। उसके बाद अब अपना कोर्स ICSE 10वीं  या ISC 12वीं  सेलेक्ट करें। स्टेप 3 में आप अपना कोर्स ICSE 10वीं  या ISC 12वीं  सेलेक्ट करें। अपना रोल नंबर डालें और इंडेक्स में नंबर सबमिट करें। इस प्रोसेस के बाद आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे। आप चाहें तो प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं। 

एसएमएस के माध्यम से आईसीएसई वर्ष 2020 का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्र आईसीएसई (रोल नंबर) टाइप कर सकते हैं और इसे 09248082883 पर भेज सकते हैं। छात्रों को रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने की भी अनुमति होगी, हालांकि, प्रत्येक पेपर 1000 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा।

Web Title: ICSE, ISC Result 2020 to be declare on 10 July at 3 pm check officially website

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे