IIT, IIIT के शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में किसी पाठ्यक्रम के लिये नहीं बढ़ाएंगे ट्यूशन फीस: रमेश पोखरियाल

By भाषा | Published: April 27, 2020 10:43 AM2020-04-27T10:43:32+5:302020-04-27T10:43:32+5:30

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि आईआईटी, आईआईआईटी के शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिये किसी भी पाठ्यक्रम का ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाएंगे।

ramesh pokhriyal said IITs IIITs will not increase tuition fees any course in academic year 2020-21 | IIT, IIIT के शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में किसी पाठ्यक्रम के लिये नहीं बढ़ाएंगे ट्यूशन फीस: रमेश पोखरियाल

आईआईआईटी शैक्षणिक वर्ष 2020-21 ट्यूशन शुल्क नहीं बढ़ाएंगे (File photo)

Highlightsभारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिये किसी भी पाठ्यक्रम का ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाएंगे। आईआईटी के निदेशकों के साथ परामर्श के बाद यह फैसला लिया गया है।

नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने रविवार को कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिये किसी भी पाठ्यक्रम का ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाएंगे।

मंत्री ने कहा, ‘‘आईआईटी परिषद की स्थायी समिति के अध्यक्ष और आईआईटी के निदेशकों के साथ परामर्श के बाद यह फैसला लिया गया कि ये संस्थान किसी भी पाठ्यक्रम के लिये शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिये ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाएंगे।

’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईआईआईटी के मामले में, यह फैसला लिया गया है कि जो संस्थान केंद्र से वित्त पोषित हैं, वहां स्नातक पाठ्यक्रमों के लिये ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि इस साल लागू नहीं की जाएगी। मैंने उनसे अन्य पाठ्यक्रमों के लिये फीस नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया है।

’’ निशंक ने कहा, ‘‘इसी तर्ज पर, मैंने सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत संचालित हो रहे आईआईआईटी से अपने किसी भी पाठ्यक्रम का आगामी शैक्षणिक वर्ष में ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया है।’’ 

Web Title: ramesh pokhriyal said IITs IIITs will not increase tuition fees any course in academic year 2020-21

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे