राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग का रिजल्ट बुधवार को टाल दिया गया था। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा बीकानेर ने सूचना दी है कि अब रिजल्ट गुरुवार की शाम को जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी अपना परिणाम प्री डीएलएड ( Rajasthan Pre D.El.Ed counselling Result 2019) की ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें कि जिन अभ्यार्थियों का बीएसटीसी परीक्षा की पहले राउंड की काउंसलिंग लिस्ट में ना आता है तो वो अभ्यार्थी प्री डीएलएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इस लिस्ट में नाम आने के बाद आवेदकों को 19 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आवंटित संस्थानों में पहुंचना होगा।
मालूम हो कि राजस्थान बीएसटीसी प्री का रिजल्ट 3 जुलाई को जारी किया था और पहले राउंड का रिजल्ट आज यानि 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार पूरा काउंसलिंग शेड्यूल bstc2019.org या rajrmsa.nic.in की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। बता दें कि इस साल प्री डीएलएड परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी। सामान्य वर्ग में प्रवीण कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है।
यूं करें Rajasthan BSTC counselling Result 2019 चेक:
- अभ्यार्थी सबसे पहले वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं।- होमपेज पर BSTC Result या Pre-DELED Result 2019 का लिंक दिया गया है। - नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।- अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।