लाइव न्यूज़ :

राजस्थान सरकार ने 9वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को दी सौगात

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 6, 2019 20:25 IST

शिक्षा मंत्री ने 'राजीव गांधी पोर्टल' लोकार्पण के साथ ही शिक्षा विभाग में 'राजीव गांधी करियर काउंसलिंग' सेल गठन किए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईटी) की पहल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही की थी। इसलिए उनके नामकरण पर ही करियर पोर्टल और सेल गठित की गई है। 

Open in App

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को स्कूली शिक्षा के अंतर्गत पहले 'राजीव गांधी करियर पोर्टल' का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में यह बड़ी पहल है। इसके तहत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए कैरियर मार्गदर्शन, विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, स्कॉलरशिप्स, रोजगार पाठ्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को महत्त्वपूर्ण ऑनलाइन जानकारियां मिल सकेंगी। यूनिसेफ के सहयोग से तैयार यह पोर्टल पूरे देश में राजस्थान में ही सबसे पहले तैयार किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने 'राजीव गांधी पोर्टल' लोकार्पण के साथ ही शिक्षा विभाग में 'राजीव गांधी करियर काउंसलिंग' सेल गठन किए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईटी) की पहल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही की थी। इसलिए उनके नामकरण पर ही करियर पोर्टल और सेल गठित की गई है। 

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी करियर पोर्टल और करियर सेल विद्यार्थियों को रोजगार के लिए शिक्षा और भविष्य के लिए कोर्स चयन में मदद करने के साथ ही इसकी उपयोगिता और बच्चों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए निरंतर अपने आपको अपडेट भी रखेगा।

उन्होंने 'राजीव गांधी पोर्टल' को प्रदेश के 23 लाख विद्यार्थियों के लिए सौगात बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थी भविष्य के लिए अपने आपको बेहतर रूप में तैयार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के घोषणा पत्र के अनुरूप शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 'राजीव गांधी करियर पोर्टल' के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी 200 से अधिक वोकेशनल, 237 से अधिक प्रोफेशनल कैरियर के बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा पोर्टल में 455 से अधिक रोजगार क्षेत्रों, देश के प्रमुख 10 हजार कॉलेजों, 960 स्कॉलरशिप और 955 से अधिक प्रवेश परीक्षाओं के बारे में ऑनलाइन जानकारी विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं। 

इस मौके पर यूनिसेफ की प्रमुख ईशाबेल ने बताया कि अनिवार्य शिक्षा अधिकार के लाइव विश्व के 14 देशों में विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के जो अवसर है, उनके बारे में भी करियर पोर्टल में जानकारी दी गई है। राजस्थान में राज्य सरकार के रोजगारोन्मुखी शिक्षा के प्रयासों को देखते हुए देशभर में इस राज्य का चयन किया गया है।

टॅग्स :राजस्थान सरकारराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना