Rajasthan BSTC counselling second Round Result Declared 2019: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की दूसरे राउंड की काउंसलिंग (Rajasthan BSTC counselling second Round Result 2019) का परिणाम जारी कर दिया गया है। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठे थे वे अपना परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षार्थी दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी होने के बाद अब अपना कॉलेज देख सकते हैं कि उन्हें कौस सा कॉलेज अलॉट किया गया है। ध्यान रहे कि शेड्यूल में बदलाव किया गया है। परीक्षार्थियों को 22 से 25 सितंबर तक अलॉटमेंट फीस जमा कराने होगी। वहीं, 22 से 26 सितंबर तक सेकंड राउंट कांउसलिंग की रिपोर्टिंग करानी होगी।
आपको बता दें राजस्थान बीएसटीसी प्री का रिजल्ट 3 जुलाई को जारी किया था और पहले राउंड का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया गया था। उम्मीदवार पूरा काउंसलिंग शेड्यूल bstc2019.org या rajrmsa.nic.in की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें Rajasthan BSTC counselling Result 2019 चेक
1- अभ्यार्थी सबसे पहले वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं।
2- होमपेज पर BSTC Result का लिंक दिया गया है।
3- नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट करें।
4- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
5- अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।