Rajasthan Board 12th Time Table 2019: 7 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2019 08:10 PM2019-02-22T20:10:17+5:302019-02-22T20:10:17+5:30

राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब 8 लाख छात्र बैठेंगे। परीक्षा का आयोजन सुबह 8:30 से 11:45 के बीच किया जाएगा, जिसमें छात्रों को परीक्षा पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

Rajasthan Board 12th Time Table 2019 exams begin from March 07 | Rajasthan Board 12th Time Table 2019: 7 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल

इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरु हो रही है और ये 2 अप्रैल 2019 तक चलेगी

राजस्थान बोर्ड ने 2019 में होने वाली 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरु हो रही है और ये 2 अप्रैल 2019 तक चलेगी। बोर्ड द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल में पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 8:30 से 11:45 के बीच किया जाएगा। छात्रों को परीक्षा पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

टाइम टेबल को राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड पिछले 40 सालों से 12वीं की परीक्षा गुरुवार को आयोजित करवा रहा है, तो इस साल भी यह परीक्षा गुरुवार से ही शुरू होगी।

राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब 8 लाख छात्र बैठेंगे। पिछले साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 8 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थी जिसमें लगभग 8.26 लाख छात्र शामिल हुए थे।

राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल ऐसे करें डाउनलोड

- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।
- ऑफिशियल पेज पर मौजूद न्यूज अपडेट ऑप्शन में टाइम टेबल 2019 वाले लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही टाइम टेबल ओपन हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट निकलवा सकते हैं।

Web Title: Rajasthan Board 12th Time Table 2019 exams begin from March 07

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे