पुलवामा हमला: CBSE ने शहीद जवानों के बच्चों को एग्जाम में दी ये बड़ी राहत 

By भाषा | Published: February 22, 2019 03:52 PM2019-02-22T15:52:07+5:302019-02-22T15:52:07+5:30

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार इस साल 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा दे रहे ऐसे बच्चे अपना परीक्षा केंद्र उसी शहर या उस शहर से बाहर बदल सकते हैं। 

Pulwama attacks: CBSE gave relief to children of martyred soldiers in cbse Exam 2019 | पुलवामा हमला: CBSE ने शहीद जवानों के बच्चों को एग्जाम में दी ये बड़ी राहत 

पुलवामा हमला: CBSE ने शहीद जवानों के बच्चों को एग्जाम में दी ये बड़ी राहत 

सीबीएसई ने बुधवार को सेना और अर्धसैनिक बलों के उन अभिभावकों के बच्चों को परीक्षा में कई तरह की राहत देने की घोषणा की है जो आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। 

पिछले सप्ताह पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सीबीएसई ने इन राहतों की घोषणा की है। इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार इस साल 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा दे रहे ऐसे बच्चे अपना परीक्षा केंद्र उसी शहर या उस शहर से बाहर बदल सकते हैं। 

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘ अगर ऐसे बच्चे प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे पाते हैं तो उनकी सुविधा के हिसाब से 10 अप्रैल तक यह परीक्षा आयोजित हो सकती है। अगर वह किसी भी ऑफर्ड विषय की परीक्षा बाद में देना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करने दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे उम्मीदवार स्कूलों को अपना आग्रह भेज सकते हैं और स्कूल उस आग्रह को आगे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में सीबीएसई द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए भेजेगा।'

Web Title: Pulwama attacks: CBSE gave relief to children of martyred soldiers in cbse Exam 2019

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे