PS-TET की परीक्षाओं की डेट फिर से हुई तय, एडमिट कार्ड पर संशय बरकरार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 20, 2018 02:45 PM2018-02-20T14:45:39+5:302018-02-20T14:47:14+5:30

इससे पहले भी बोर्ड परीक्षा की तारीख में दो बार बदलाव कर दिया है पहले बोर्ड ने परीक्षा की तारिख 31 दिसंबर को तय किया था लेकिन इसमें बदलाव करते हुए 11 फरवरी को तय किया गया लेकिन अब परीक्षा की तारीख ये रखी गई है।

PSTET's examinations date fixed, suspicions on admittance card | PS-TET की परीक्षाओं की डेट फिर से हुई तय, एडमिट कार्ड पर संशय बरकरार

PS-TET की परीक्षाओं की डेट फिर से हुई तय, एडमिट कार्ड पर संशय बरकरार

पंजाब राज्य शिक्षक योग्यता (पीएसटीईटी) की परीक्षा रविवार , 25 फरवरी को होगी। लेकिन परीक्षा बोर्ड द्वारा अभी तक एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है। इससे पहले भी बोर्ड परीक्षा की तारीख में दो बार बदलाव कर दिया है पहले बोर्ड ने परीक्षा की तारिख 31 दिसंबर को तय किया था लेकिन इसमें बदलाव करते हुए 11 फरवरी को तय किया गया लेकिन अब परीक्षा की तारीख 25 फरवरी कर दि गई है ऐसा माना जा रहा है की बोर्ड इस तारिख में कोई बदलाव नहीं करेगा। 
 
पीएसटीईटी में शामिल होने वाले वाले उम्मीदवारों को सरकारी एजुकेशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की जानकारी दी जाएगी।

http://educationrecruitmentboard.com/pstet2017/ इस साइट पर जाकर उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड  डाउनलोड कर सकते है।

परीक्षा पैटर्न और शर्त 

पीएसटीईटी पेपर एक और दो में कुल 150 एंक के मल्टीपल चॉइस प्रश्न पुछे जाएगे । प्रत्येक प्रश्न के लिए एक- एक अंक निर्धारित किया गया है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% स्कोर करना होगा।
पेपर एक में इन - इन विषयों से पुछे जाएंगे प्रश्न

i) बाल विकास और अध्यापन

ii) भाषा I

iii) भाषा II

iv) गणित

v) पर्यावरण अध्ययन

प्रत्येक विषय के लिए 30 -30 (MCQs) अंक निर्धारित किया गया है।


पेपर दो में इन - इन विषयों से पुछे जाएंगे प्रश्न

i) बाल विकास और अध्यापन (अनिवार्य)

ii) भाषा I (अनिवार्य)

iii) भाषा II (अनिवार्य)

गणित और विज्ञान पेपर के लिए(MCQs)  60 -60 अंक निर्धारित किया गया है।

Web Title: PSTET's examinations date fixed, suspicions on admittance card

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे