स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय शामिल करेगी ओडिशा सरकार

By भाषा | Published: January 30, 2020 12:55 PM2020-01-30T12:55:52+5:302020-01-30T12:55:52+5:30

परिवहन आयुक्त संजीव पांडा ने कहा, ‘‘10वीं कक्षा के छात्रों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षा प्रदान की जाएगी। यह शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों पर निर्भर है कि वे इसे पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में शामिल करते हैं या एक विशेष अध्याय के रूप में।’’

Odisha government will include road safety in school curriculum | स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय शामिल करेगी ओडिशा सरकार

स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय शामिल करेगी ओडिशा सरकार

ओडिशा सरकार ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 से स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय को शामिल करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ओडिशा देश के शीर्ष चार राज्यों में शामिल है, जहां सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण होती हैं।

परिवहन आयुक्त संजीव पांडा ने कहा, ‘‘10वीं कक्षा के छात्रों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षा प्रदान की जाएगी। यह शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों पर निर्भर है कि वे इसे पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में शामिल करते हैं या एक विशेष अध्याय के रूप में।’’

स्कूल और जन शिक्षा विभाग पाठ्यक्रम तैयार करेगा। स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 10 के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम तैयार हो चुका है। दास ने गुरुवार को कहा, ‘‘हमें बस यह देखना है कि सड़क सुरक्षा विषय को इसमें किस तरह से शामिल किया जाए।’’

परिवहन आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी छात्रों को यातायात नियमों को जानने और उनका पालन करने में मदद करेगी।

Web Title: Odisha government will include road safety in school curriculum

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे