दिल्ली के 1600 स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया आज से होगी शुरू

By भाषा | Published: November 29, 2019 05:07 AM2019-11-29T05:07:23+5:302019-11-29T05:07:23+5:30

Nursery admission: दिल्ली में 1600 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है

Nursery admission in Delhi schools begins today | दिल्ली के 1600 स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया आज से होगी शुरू

दिल्ली के 1600 स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया आज से होगी शुरू

Highlights1600 नर्सरी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुक्रवार से होगी शुरूयह दाखिला प्रक्रिया 16 मार्च को समाप्त हो जाएगी

नई दिल्ली: दिल्ली के 1,600 निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने पिछले सप्ताह एक विस्तृत समय-सारिणी जारी की थी जिसके अनुसार आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर है।

चयनित बच्चों की पहली और दूसरी सूची क्रमश: 24 जनवरी और 12 फरवरी को जारी होगी और यह दाखिला प्रक्रिया 16 मार्च को समाप्त हो जाएगी।

डीओई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और पहली कक्षा के लिए 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/वंचित समूह (ईडब्ल्यूएस/डीजी) के लिए आरक्षित हैं। 

डीओई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'निदेशालय ने सभी निजी स्कूलों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर खुली सीटों पर प्रवेश के लिए प्रत्येक मानदंड के बिंदुओं के साथ अपने मानदंड अपलोड करने के निर्देश दिए थे।'

सरकार ने साथ ही पिछले साल नर्सरी में प्रवेश का पात्र होने के लिए चार वर्ष से कम, केजी के लिए पांच वर्ष से कम उम्र और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए छह साल से कम उम्र की अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की थी।

Web Title: Nursery admission in Delhi schools begins today

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे