UGC NET 2018: परीक्षा में बचे हैं सिर्फ 8 दिन, अच्छे मार्क्स पाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

By विकास कुमार | Published: December 9, 2018 02:30 PM2018-12-09T14:30:18+5:302018-12-09T15:18:55+5:30

UGC NET 2018 Exam tips: यूजीसी नेट की परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं इसलिए अंतिम क्षण की तैयारी बहुत मायने रखती है। आप इन टिप्स को अपनाकर नेट की परीक्षा में सफलता पा सकते हैं।

nta.ac.in UGC NET 2018 Follow this steps for exam prepration | UGC NET 2018: परीक्षा में बचे हैं सिर्फ 8 दिन, अच्छे मार्क्स पाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

UGC NET 2018: परीक्षा में बचे हैं सिर्फ 8 दिन, अच्छे मार्क्स पाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

UGC NET की परीक्षा में अब बहुत कम समय रह गया है। इस बार नेट का एग्जाम 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। 

इस बार का एग्जाम सीबीएसई के बजाये नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित कर रही है। यह पहली बार है कि इसका एग्जाम ऑनलाइन होने जा रहा है। जिन लोगों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया वो ऑफिसियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

नेट का एग्जाम टफ नहीं होता है लेकिन इसमें प्रतियोगिता बहुत जबरदस्त होती है। इसमें टॉप रैंकिंग के हिसाब से सिर्फ 15%उम्मीदवार चुने जाते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद परीक्षार्थी पूरे भारत में पीएचडी करने और शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं। 

इस परीक्षा को पास करने के लिए ख़ास स्किल और इच्छाशक्ति की जरुरत होती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स जो आपको एग्जाम से पहले तैयारियों में जरुर मदद करेगी। 

यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी के कुछ टिप्स 

1. पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न-पत्रों को जरुर देख लीजिए। इससे आपको एग्जाम का पैटर्न और ट्रेंड समझ में आ जायेगा।

2. आपको उन लोगों से भी बात करनी चाहिए जो जो पहले भी इस एग्जाम का हिस्सा बन चुके हैं। उन लोगों से आप बार-बार पूछे जाने वाले सवालों के बारे में चर्चा कर सकते हैं।

3.आपको सिलेबस से भी परिचित होना चाहिए। नेट की परीक्षा में सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव ही आते हैं।

4. परीक्षा के अंतिम चरण में आपको पर्सनल नोट जरुर बनाने चाहिए। क्योंकि ये संबंधित विषय के परीक्षा से पहले बहुत काम आते हैं।

5. मॉक टेस्ट का अभ्यास जरूर करें, इससे आपको परीक्षा से पहले सही समय प्रबंधन का अंदाजा मिल जाता है। कौन से सवालों को प्राथमिकता देनी है इसका अभ्यास जरूरी है।

6. लगातार पढ़ाई न करे, बीच-बीच में 20 मिनट का ब्रेक जरुर लें, इससे आपको पढ़ी हुई चीजें याद रहती हैं। 

7. सबसे जरूरी है कि आप अपना आत्मविश्वास बनाये रखें। परीक्षा से पहले नकारात्मक माहौल से दूरी बनायें।

English summary :
UGC NET exams date are very close. This time the Net exam is being organized from December 18 to December 22. UGC NET exams will be in two shifts. This time UGC NET exam is being organized by the National Testing Agency (NTA) instead of the CBSE. This is the first time that this exam is going to be online. Those who have not yet downloaded the UGC NET exams Admit Card can download it by going to the official website nta.ac.in.


Web Title: nta.ac.in UGC NET 2018 Follow this steps for exam prepration

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे