NCHM JEE 2020: NTA 22 जून को करवाएगी एनसीएचएम जेईई परीक्षा आयोजित, छात्र यहां देखें पूरी डिटेल

By रामदीप मिश्रा | Published: May 27, 2020 10:29 AM2020-05-27T10:29:41+5:302020-05-27T10:29:41+5:30

NCHM JEE 2020: देश भर में COVID-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए और उसके बाद लॉकडाउन के कारण NTA ने परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने 31 मई, 2020 तक लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है।

NTA NCHM JEE 2020 exam update date timing hall ticket result information nchmjee.nta.nic.in | NCHM JEE 2020: NTA 22 जून को करवाएगी एनसीएचएम जेईई परीक्षा आयोजित, छात्र यहां देखें पूरी डिटेल

एनसीएचएम जेईई 2020 परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 25 मई, 2020 को आयोजित होने वाली एनसीएचएम जेईई 2020 परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। एनसीएचएम जेईई 2020 परीक्षा अब 22 जून को आयोजित की जाएगी।

NCHM JEE 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 25 मई, 2020 को आयोजित होने वाली एनसीएचएम जेईई 2020 परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। अधिसूचना के अनुसार, एनसीएचएम जेईई 2020 परीक्षा अब 22 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

बताया गया है कि देश भर में COVID-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए और उसके बाद लॉकडाउन के कारण NTA ने परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने 31 मई, 2020 तक लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से एनटीए को यह निर्णय लेना पड़ा है। 

परीक्षा से संबंधित जारी की आधिकारिक अधिसूचना विभाग की वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी एनसीएचएम जेईई 2020 आधिकारिक अधिसूचना भी देख सकते हैं।

अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि NCHM JEE 2020 की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीखें परीक्षा से 15 दिन पहले प्रदर्शित की जाएंगी, उम्मीदवार लिंक के माध्यम से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। 

एनसीएचएम जेईई 2020 एडमिट कार्ड में छात्रों के नाम और रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को दिए गए निर्देश जैसे विवरण शामिल होंगे।

आपको बता दें, देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए भी जेईई (IIT-JEE MAIN)और नीट (NEET) परीक्षाओं की नई तारीख घोषित की जा चुकी हैं। ये परीक्षाएं कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गई थीं।  IIT-JEE (MAIN) परीक्षा 18, 20, 21, 22, और 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अगस्त में आयोजित होने वाली IIT-JEE एडवांस परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। NEET परीक्षा 26 जुलाई को होगी। 

English summary :
NCHM JEE 2020: The National Testing Agency has changed the date of NCHM JEE 2020 exam to be held on May 25, 2020. As per the notification, the NCHM JEE 2020 exam will now be held on 22 June. The exam will be conducted from 3 pm to 6 pm.


Web Title: NTA NCHM JEE 2020 exam update date timing hall ticket result information nchmjee.nta.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे