MSBSHSE 10th Results declare 2019: आज जारी हो गया महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, SMS और ऑनलाइन के जरिए ऐसे करें चेक

By स्वाति सिंह | Published: June 8, 2019 11:19 AM2019-06-08T11:19:11+5:302019-06-08T13:31:45+5:30

MSBSHSE 10th Results declare 2019: आपको रिजल्ट देखने में समस्या न हो इसलिए आप इन दो तरीकों के जरिए अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं। वेबसाइट के अलवा आप SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

MSBSHSE 10th Results 2019 maharashtra board ssc result how to check online and offline via sms at mahresult.nic.in | MSBSHSE 10th Results declare 2019: आज जारी हो गया महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, SMS और ऑनलाइन के जरिए ऐसे करें चेक

MSBSHSE 10th Results

Highlightsइस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा 1 से 22 मार्च 2019 के बीच आयोजित करवाई थी।इस परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

MSBSHSE 10th Results declare 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन  (MSBSHSE) आज 10वीं कक्षा का परिणाम जारी हो गया। 10वीं के छात्र अपना परिणाम देख सकेंगे।  ऐसे में आपको रिजल्ट देखने में समस्या न हो इसलिए आप इन दो तरीकों के जरिए अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं। सबसे पहले आप ऑनलाइन रिजल्ट चेक करें और अगर वेबसाइट पर भारी लोड है तो SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।    

Maharashtra SSC Class 10th results: महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं के नतीजे जल्द होंगे घोषित, ऐसे करें रिजल्ट चेक, mahresults.nic.in

MSBSHSE 10th Results: SMS के जरिए ऐसे करें चेक

1- सबसे पहले छात्र अपने मोबाइल फोन का SMS बॉक्स खोलें।

2- उसके बाद RESULT टाइप कर स्पेस दें।

3- फिर MHSSC टाइप करें और स्पेस देकर  ROLL NUMBER डालें।

4- अब 57766 पर सेंड कर दें। 

5- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर होगा। 

MSBSHSE 10th Result: ऐसे करें 10वीं का रिजल्ट चेक  

1- परिणाम देखने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.inmahahsscboard.in को लॉग इन करें।

2- यहां कक्षा 10वीं रिजल्ट 2019 (SSC Result 2019 Maharashtra Board/ MH Class 10th Result 2019) के लिंक पर क्लिक करें। 

3- अब रोल नम्‍बर और नाम, पिता का नाम अंकित करें।

4-  इसके बाद रिजल्ट MSBSHSE 10th Result 2019 /MSBSHSE SSC Result 2019 आपके होमस्क्रीन पर होगा।

5- रिजल्ट Maharshtra SSC (class 10) Result 2019 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें। 

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा 1 से 22 मार्च 2019 के बीच आयोजित करवाई थी। इस परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। वहीं, अगर बीते साल की बात करें तो MSBSHSE ने आठ जून को रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें 89.41 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे और कुल 14 लाख, 56 हजार, 203 छात्र पास हुए थे। 

 

English summary :
Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) will release results of class 10th today. The board will release results of class 10th in the afternoon. In this case, Lokmat News Sharing tops how to check maharashtra board ssc result online and offline, so you can easily see your results through these two methods.


Web Title: MSBSHSE 10th Results 2019 maharashtra board ssc result how to check online and offline via sms at mahresult.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे