MP Board 12th Result 2020: एमपी बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, छात्र mpbse.nic.in पर करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: July 27, 2020 03:00 PM2020-07-27T15:00:33+5:302020-07-27T15:15:58+5:30

MPBSE MP Board 12th Result 2020 Declared Online Live Update: कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण 12वीं के कुछ पेपर शेष रहे गए थे। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक आयोजित करवाई थीं।

mpbse mp board 12th result declared online live update mpbse.nic.in | MP Board 12th Result 2020: एमपी बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, छात्र mpbse.nic.in पर करें चेक

मध्य प्रदेश बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्य प्रदेश बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे, अब वह खत्म हो गई है। दरअसल, मध्य प्रदेश बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें, एमपी बोर्ड पहले ही 10वीं का रिजल्ट चार जुलाई को जारी कर चुका था।

कई सालों बाद ऐसा हुआ है कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तिथियां अलग-अलग रखी थीं। 30 साल बाद ऐसा मौका था जबकि एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे 12वीं से पहले घोषित किए गए। इस साल 10वीं की परीक्षा में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं, 15 छात्र ऐसे थे जिनमें 100 में 100 यानी 100% अंक प्राप्त हुए हैं। 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण 10वीं के दो पेपर और 12वीं के कुछ पेपर शेष रहे गए थे। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था। वहीं 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक चली थीं। इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।

MPBSE 12th Result 2020: ऐसे करें रिजल्ट चेक

स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in में लॉनइन कीजिए।

स्टेप 2- कक्षा 12वीं के रिजल्ट्स के लिए MPBSE 12th Result 2020 पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3- अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि अंकित कीजिए।

स्टेप 4- सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन के सामने आ जाएगा।

स्टेप 5- इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट सेव करके प्रिंट भी करा सकते हैं।

MPBSE 12th Result 2020: छात्र एसएमएस से करें रिजल्ट चेक

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स खोलें। 

स्टेप 2- इसके बाद MP12ROLLNUMBER टाइप करें।

स्टेप  3- अब मैसेज को 56263 पर भेज दें।

स्टेप 4- कुछ ही देर में मैसेज के जरिए रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा। 

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारे में 

माध्यमिक शिक्षा मंडल या मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, भारत के मध्य प्रदेश राज्य के स्कूली शिक्षा का एक मंडल है, जो राज्य की उच्च शिक्षा प्रणाली के नीति संबंधी, प्रशासनिक, संज्ञानात्मक और बौद्धिक दिशा को निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार है। यह मध्य प्रदेश राज्य में माध्यमिक शिक्षा प्रणाली को विनियमित और निगरानी करता है। यह विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित और नियंत्रित करता है, जिसमें पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रमों का निर्धारण, परीक्षा आयोजित करना, महाविद्यालयों के साथ संबद्धता प्रदान करना आदि शामिल हैं।

English summary :
Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) 12th Exam Result 2020 Declared online Live Update: Students was waiting for the 12th examination, is now over. Actually, the Madhya Pradesh Board has released the 12th result. Students can check their result on the official website mpbse.nic.in and mpresults.nic.in.


Web Title: mpbse mp board 12th result declared online live update mpbse.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे