MP Board 12th Result Topper List: एमपी बोर्ड 12वीं में किस फैकल्टी में कौन हुआ टॉपर, किसकों कितने मिले नंबर, यहां देखें पूरी लिस्ट

By पल्लवी कुमारी | Published: July 28, 2020 09:06 AM2020-07-28T09:06:51+5:302020-07-28T09:06:51+5:30

MP Board MPBSE 12th Result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board MPBSE) ने 27 जुलाई 2020 को 12वीं कक्षा परिणम घोषित किए हैं। इस साल 68.81 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी तथा 28.70 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी पास हुए हैं। 

MP Board MPBSE 12th Result 2020 Full Topper list pdf online download | MP Board 12th Result Topper List: एमपी बोर्ड 12वीं में किस फैकल्टी में कौन हुआ टॉपर, किसकों कितने मिले नंबर, यहां देखें पूरी लिस्ट

MP Board 12th Result Topper List: एमपी बोर्ड 12वीं में किस फैकल्टी में कौन हुआ टॉपर, किसकों कितने मिले नंबर, यहां देखें पूरी लिस्ट

HighlightsMP Board MPBSE 12th Result Topper List: सभी संकायों (Faculty) में मिलाकर कुल 121 विद्यार्थियों ने मैरिट लिस्ट (Merit list) में स्थान पाया है।शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 12वीं की मुख्य परीक्षा में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा। 

भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board MPBSE 12th Result 2020) ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया और हर साल की तरह इस साल भी छात्राओं ने बाजी मारी है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board MPBSE) के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल 68.81 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी तथा 28.70 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 6,60,574 तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 1,24,282 विद्यार्थी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी छात्राओं ने बाजी मारी है। 

परीक्षा में 64.66 प्रतिशत नियमित छात्र तथा 73.40 प्रतिशत नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं जबकि 27.27 प्रतिशत स्वाध्यायी छात्र तथा 31.11 प्रतिशत स्वाध्यायी छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं। सभी संकायों में मिलाकर कुल 121 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान पाया है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर) MP Board
(प्रतीकात्मक तस्वीर) MP Board

MP Board 12th Result 2020: यहां देखें स्‍ट्रीम वाइस टॉपर्स की पूरी लिस्ट

-विज्ञान-गणित संकाय (Faculty of Science-Mathematics) में 500 में 495 अंकों के साथ मंदसौर की छात्रा प्रिया प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर रही। इस संकाय में मंदसौर के ही छात्र रिंकू बथरा को भी 495 अंक हासिल हुए हैं और उसे भी मैरिट लिस्ट (Merit list)  में प्रथम स्थान दिया गया है।

-विज्ञान-जीव विज्ञान संकाय (Faculty of Science-Biology) में 500 में से 490 अंक हासिल कर शिवपुरी की छात्रा अनुष्का गुप्ता को मैरिट लिस्ट (Merit list) में प्रथम स्थान मिला है। 

-वाणिज्य संकाय (Faculty of Commerce) में 500 में से 487 अंक हासिल कर नीमच के मुफद्दल अरवीवाला प्रथम स्थान पर रहें। 

-आर्ट्स में 500 में से 486 अंकों के साथ रीवा जिले के त्यौथर की छात्रा खुशी सिंह ने मैरिट लिस्ट (Merit list) में प्रथम स्थान पाया है। 

-कृषि संकाय में 500 में 483 अंक प्राप्त कर शिवपुरी के गौरव ओझा एवं पन्ना के सत्यम लोधी मैरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर रहे। 

-ललित कला एवं गृह विज्ञान संकाय में 500 में 444 अंक हासिल कर छतरपुर जिले के नौगांव के शुभांशी मिश्रा को मैरिट लिस्ट में प्रथम स्थान मिला है। 

सीएम शिवराज ने कहा- MP  12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना फिर से होगी शुरू

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कक्षा 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना फिर से शुरु करने की घोषणा की है। एक अधिकारी रविवार (26 जुलाई) को बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं। मालूम हो कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री चौहान शहर के एक अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सीएम चौहान ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित 12वीं की मुख्य परीक्षा में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने यह योजना अपने पिछले कार्यकाल में शुरु की थी।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MP Board MPBSE) officers said that 68.81% regular candidates and 28.70 % self-examination candidates passed this year. This year, 6,60,574 students appeared as regular candidates and 1,24,282 students as self-examiners in the 12th standard examination. He said that like every year, this year also the girls have won.


Web Title: MP Board MPBSE 12th Result 2020 Full Topper list pdf online download

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे