MBOSE SSLC 10th Result 2020: मेघालय बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें आसानी से चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: July 20, 2020 10:23 AM2020-07-20T10:23:07+5:302020-07-20T10:23:07+5:30

MBOSE SSLC 10th Result 2020: इस बार मेघालय बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 51 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं बैठी हैं। इनमें से 28 हजार, 412 लड़कियां और 22 हजार, 922 लड़के शामिल हैं।

MBOSE Meghalaya Board SSLC 10th Result 2020 declared online live update mbose.in | MBOSE SSLC 10th Result 2020: मेघालय बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें आसानी से चेक

मेघालय बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमेघालय बोर्ड ने 10वीं/SSLC का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर चेक कर सकते हैं। 

MBOSE SSLC 10th Result 2020: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने 10वीं/SSLC का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। बोर्ड ने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। जिन छात्रों ने MBOSE 10वीं की परीक्षा दी है, वे रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

इस साल कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते परीक्षा परिणाम आने में देरी हुई है। कॉपियों का मूल्यांकन करने में अध्यापकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हालांकि बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है। इस बार मेघालय बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 51 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं बैठी हैं। इनमें से 28 हजार, 412 लड़कियां और 22 हजार, 922 लड़के शामिल हैं।

मेघालय बोर्ड ने पिछले साल रिजल्ट 24 मई को घोषित किया था और कुल 76.56 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इनमें छात्रों का पास प्रतिशत 77.94 रहा था और छात्राएं पिछड़ गई थीं। 

MBOSE SSLC 10th Result 2020:  ऐसे देखें छात्र अपने नतीजे 

स्टेप 1- नतीजे मेघालय बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in लिंक पर क्लिक करें। या अन्य वेबसाइट  megresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- छात्र रिजल्ट  (MBOSE Class 10th Result 2020) लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें।  

स्टेप 4-  रिजल्ट MBOSE Tura Result 2020 आपके स्क्रीन पर होगा।

स्टेप 5- यहां से आप रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले लें। 

MBOSE: मेघालय बोर्ड के बारे में

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board of School Education) की स्थापना 25 सितंबर 1973 को हुई थी। इसका मुख्यालय तुरा में है। वर्तमान में इस बोर्ड से करीब 1400 स्कूल जुड़े हुए हैं। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) बोर्ड को तुरा मेघालय स्कूल एजुकेशन बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है।

English summary :
Meghalaya Board of School Education (MBOSE) has released the result of 10th / SSLC. The students were waiting for the result for a long time. The board has released the result on the official website. Students who have given the MBOSE 10th exam can check their results on the board's official website mbose.in by entering the roll number and other information.


Web Title: MBOSE Meghalaya Board SSLC 10th Result 2020 declared online live update mbose.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे