MSBSHSE Maharashtra HSC and SSC Result 2019: जल्द आएंगे नतीजे, ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2019 09:44 AM2019-05-27T09:44:18+5:302019-05-27T09:54:11+5:30

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 और महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 का आयोजन फरवरी-मार्च, 2019 में किया गया था। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मई के अंत तक परिणाम आ सकते हैं।

maharashtra hsc ssc result 2019 msbshse maharashtra board ssc and hsc result date latest updates | MSBSHSE Maharashtra HSC and SSC Result 2019: जल्द आएंगे नतीजे, ऐसे करें चेक

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट जल्द घोषित होने वाला है।

Highlightsलोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मई के अंत तक परिणाम आ सकते हैं।महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 और महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 का आयोजन फरवरी-मार्च, 2019 में किया गया था।

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंड्री ऐंड हायर सेकंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) बहुत जल्द एचएससी और एसएससी रिजल्ट 2019 की तारीख की घोषणा कर सकता है। बता दें कि देश के कई राज्यों के बोर्ड रिजल्ट्स आ चुके हैं। 

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 और महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 का आयोजन फरवरी-मार्च, 2019 में किया गया था। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मई के अंत तक परिणाम आ सकते हैं।

हर साल करीब 14 लाख विद्यार्थी महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं बोर्ड और लगभग 17 लाख विद्यार्थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बठते हैं।  परीक्षा के नतीजे www.lokmatnews.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।

MSBSHSE Maharashtra HSC and SSC Result 2019-ऐसे करें चेक
- www.mahresult.nic.in पर जाएं
- 12वीं वाले HSC रिजल्ट लिंक पर और 10वीं वाले SSC Result लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें
- महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड 12वीं व 10वीं रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा

महाराष्ट्र बोर्ड 2018 का रिजल्ट 

पिछले साल 2018 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 89.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 125 विद्यार्थियों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए थे। 12वीं बोर्ड (एचएससी) रिजल्ट की बात करें तो 88.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। महाराष्ट्र एचएससी एग्जाम में 650 में से 624 अंक लाकर गावड़े अमोल दिलीप ने टॉप किया था। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.36 प्रतिशत था जबकि लड़कों का 85.23 फीसदी रहा।

English summary :
Maharashtra HSC SSC result 2019: MSBSHSE Maharashtra board Class 10th and 12th result is expected to be declared soon at it's official website mahresult.nic.in. Know the Maharashtra board Class 10th and 12th result date and latest updates.


Web Title: maharashtra hsc ssc result 2019 msbshse maharashtra board ssc and hsc result date latest updates

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे