शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए महाराष्ट्र सरकार थिंक टैंक स्थापित करेगी

By भाषा | Published: January 12, 2020 11:33 AM2020-01-12T11:33:29+5:302020-01-12T11:33:29+5:30

महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार है.

Maharashtra government to set up think tank to improve quality of education | शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए महाराष्ट्र सरकार थिंक टैंक स्थापित करेगी

वर्षा गायकवाड़ (फाइल फोटो)

Highlightsराज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने रविवार को इसकी जानकारी दी । महाराष्ट्र शिक्षा का एक बड़ा केंद्र हैं.

महाराष्ट्र सरकार प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए एक ‘‘थिंक टैंक’’ स्थापित करेगी । राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने रविवार को इसकी जानकारी दी । गायकवाड़ ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस थिंक टैंक में विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर, निर्वाचित प्रतिनिधि, शिक्षा विशेषज्ञ, शिक्षक, माता पिता, शिक्षा नीति बनाने वाले अवकाश प्राप्त नौकरशाह, गैर सरकारी संगठन और शिक्षा कवर करने वाले मीडियाकर्मियों को शामिल किया जाएगा ।

उन्होंने बताया, ‘‘मैं उन लोगों से अगले हफ्ते से बातचीत करने की योजना बना रहा हूं । व्यक्तिगत बातचीत में, मुझे उनके अनुभव के बारे में जानकारी होगी । इससे हमें पूरे प्रदेश में स्कूली शिक्षा को अपडेट करने के लिए कुछ रचनात्मक मदद मिलेगी ।’’ 

Web Title: Maharashtra government to set up think tank to improve quality of education

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे