KSEEB Karnataka Class 10th Result 2019: कर्नाटक बोर्ड कुछ ही देर में जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 30, 2019 11:47 IST2019-04-30T11:43:47+5:302019-04-30T11:47:57+5:30
Karnataka SSLC Class 10 results 2019ः छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉगइन कर चेक आसानी से देख सकते हैं।

Demo Pic
कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) 10वीं कक्षा का रिजल्ट कुछ ही देर जल्द जारी करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि बोर्ड एक बजे तक रिजल्ट जारी कर देगा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉगइन कर चेक आसानी से देख सकते हैं।
बात दें कि बीते साल कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट सात मई को जारी किया था और 71.93 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। वहीं, इस साल कर्नाटक के प्री यूनिवर्सिटी के छात्रों का रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी किया जा चुका है। इस बार कर्नाटक PUC का रिजल्ट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(CET) परीक्षा के आयोजन से पहले जारी हुआ। ऐसा पहली बार हुआ है। सेकंड पीयूसी परीक्षा 1 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1- परीक्षार्थी कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in को लॉगइन करें।
2- यहां दिए हुए लिंक Examination/Result (Karnataka SSLC Class 10 results 2019) पर क्लिक करें।
3- इसके बाद छात्र को अपनी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।
4- सभी आवश्यक जानकारियां जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि भरने के बाद सबमिट की बटन को दबाएं।
5- इसके बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
6- सभी छात्रों को निश्चित तौर पर अपने रिजल्ट के प्रिंट आउट या भी इसे डाउनलोड कर सुरक्षित कर लेना चाहिए।