कानपुरः बिकरू कांड में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र की बेटी ने नीट परीक्षा में बाजी मारी, हासिल की 560 रैंक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 31, 2020 05:18 PM2020-12-31T17:18:45+5:302020-12-31T18:43:54+5:30

उत्तर प्रदेश के चर्चित बिकरू कांडः बिल्हौर के तत्कालीन सीओ देवेंद्र मिश्र शहीद हो गए थे. बड़ी बेटी वैष्णवी मिश्र ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट में बाजी मारी है.

Kanpur Bikeru case vikas dubey Martyr CO Devendra Mishra's daughter get NEET examination achieved 560 rank | कानपुरः बिकरू कांड में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र की बेटी ने नीट परीक्षा में बाजी मारी, हासिल की 560 रैंक

वैष्णवी की स्नातक के अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी नहीं हुई थी. लिहाजा नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकी थीं. (file photo)

Highlightsनौकरी को लेकर परिजन कुछ अधिक बोलने को तैयार नहीं हैं.वैष्णवी की स्नातक के अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी नहीं हुई थी.बिकरू कांड के बाद वैष्णवी ने कहा था कि उनका सपना डॉक्टर बनने का था.

कानपुरः उत्तर प्रदेश के चर्चित बिकरू कांड में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्र की बड़ी बेटी वैष्णवी मिश्र ने नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट) में बाजी मारी है.

कुछ दिन पहले ही परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है. इसमें वैष्णवी ने 560 रैंक हासिल की है. इससे एक बात साफ है कि मेडिकल में वह करियर बना सकती हैं. फिलहाल वैष्णवी ने राजपत्रित अधिकारी के पद के लिए आवेदन किया. नौकरी को लेकर परिजन कुछ अधिक बोलने को तैयार नहीं हैं.

बिकरू कांड में बिल्हौर के तत्कालीन सीओ देवेंद्र मिश्र शहीद हो गए थे. वारदात के बाद उनकी बेटी वैष्णवी मिश्र ने कहा था कि वह भी पुलिस फोर्स में शामिल होकर अपने पापा की तरह अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहती हैं. उस वक्त वैष्णवी की स्नातक के अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी नहीं हुई थी. लिहाजा नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकी थीं.

मंगलवार को उन्होंने नौकरी के लिए आवेदन किया. अब पूरी संभावना है कि उन्हेंओएसडी के पद नौकरी दी जाएगी. हालांकि इसको लेकर उनका परिवार कुछ अधिक बोलने को तैयार नहीं है. उनकी मां का कहना है कि प्रक्रिया जारी है. अभी तक अंतिम वर्ष की परीक्षा की अंकसूची नहीं मिली है.

अंकसूची संबंधित विभाग को उपलब्ध कराना है. उसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी. घटना ने सबकुछ बदल दिया बिकरू कांड के बाद वैष्णवी ने कहा था कि उनका सपना डॉक्टर बनने का था, मगर अब मकसद बदल गया है. अब वह पुलिस में शामिल होना चाहती हैं.

अब जब नीट परीक्षा का रिजल्ट आ गया तो उससे साफ हो गया कि वैष्णवी की पसंदीदा फील्ड मेडिकल है. यही वजह है कि उनकी 560 रैंक आई. उनके पास बेहतरीन कॉलेज में दाखिला लेकर डॉक्टर बनने का विकल्प भी है.

Web Title: Kanpur Bikeru case vikas dubey Martyr CO Devendra Mishra's daughter get NEET examination achieved 560 rank

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे