JNUSU Election 2019: जेएनयूएसयू इलेक्शन के लिए वोटिंग शुरू, 8 सितंबर को आएंगे नतीजे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 6, 2019 11:54 AM2019-09-06T11:54:58+5:302019-09-06T11:58:36+5:30

यह चुनाव आज सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। इसके बाद दोपहर बाद 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। इनके नतीजों की घोषणा आठ सितंबर को की जाएगी।

JNUSU Election 2019: Voting underway for Jawaharlal Nehru University Students' Union (JNUSU) election at the university campus | JNUSU Election 2019: जेएनयूएसयू इलेक्शन के लिए वोटिंग शुरू, 8 सितंबर को आएंगे नतीजे

JNUSU Election 2019: जेएनयूएसयू इलेक्शन के लिए वोटिंग शुरू, 8 सितंबर को आएंगे नतीजे

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय  परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है।  इस छात्र संघ चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

इस चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 9.30 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर 1 बजे तक होगा। इसके बाद दोपहर बाद 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। इनके नतीजों की घोषणा आठ सितंबर को की जाएगी।


बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव से पहले छात्र राजद, बापसा और एनएसयूआई ने गठबंधन करने के लिए कई चरणों की वार्ता की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद पार्टियों ने अकेले-अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था। कांग्रेस से संबद्ध छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) अध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ रही है।

बिरसा आंबेडकर फूले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बापसा) अध्यक्ष एवं महासचिव पदों के लिए लड़ रहा है जबकि छात्र राष्ट्रीय जनता दल (राजद की छात्र शाखा)अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव लड़ रहा है।

 

Web Title: JNUSU Election 2019: Voting underway for Jawaharlal Nehru University Students' Union (JNUSU) election at the university campus

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे